राजगीर (नालंदा दर्पण)। सिलाव प्रखंड क्षेत्र में लगातार फर्जी तरीके से नियुक्त शिक्षकों (Action on fake employed teacher) पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है। इसी संदर्भ में निगरानी विभाग के पुलिस निरीक्षक सह जांचकर्ता लाल मुहम्मद द्वारा नालंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बड़गांव में पदस्थापित शिक्षक विनोद कुमार के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।
वहीं मामला दर्ज किए जाने के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने शिक्षक बिनोद कुमार को गिरफ्तार कर कर जेल भेज दिया है। बता दें कि अब तक दो दर्जन से अधिक फर्जी तरीके से नियुक्त हुए शिक्षकों पर हुए मामले दर्ज में पहली बार कोई शिक्षक को केस दर्ज होने के बाद त्वरित गिरफ्तारी हुई है। शिक्षक को गिरफ्तार की सूचना होते ही प्रखंड के अन्य विद्यालयों में नियुक्त फर्जी शिक्षकों में खलबली मची है।
थानाध्यक्ष निशि कुमार के अनुसार निगरानी विभाग के द्वारा दर्ज कराए गए मामले में बताया गया है कि जांच पड़ताल में बिनोद कुमार के द्वारा प्रस्तुत प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया है। इस मामले में केस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते फर्जी प्रमाण पत्र पर नियुक्त शिक्षक बिनोद कुमार को विद्यालय से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार फर्जी शिक्षक पटना जिले के बिहटा गांव निवासी बनारसी साव का पुत्र विनोद कुमार है।
सिलाव में फर्जी शिक्षकों की खुल रही पोल सिलावः निगरानी विभाग के द्वारा फर्जी तरीके से नियुक्ति हुए शिक्षकों की लगातार उद्भेदन जारी है। बीते दिन पुनः अवैध रूप से पूर्व में प्रखंड निजोजन इकाई के अंतर्गत बहाल एक शिक्षक के विरुद्ध निगरानी विभाग के पुलिस निरीक्षक सह जांचकर्ता लाल मुहम्मद द्वारा सिलाव थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
बीते दिन जिन फर्जी शिक्षक पर मुकदमा दर्ज कराया गया है, वह नालंदा जिला के परवलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परवलपुर निवासी रविशंकर हैं। जो प्रखंड नियोजन इकाई राजगीर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर में पदस्थापित है।
- Biharsharif Civil Surgeon Office: 12 साल से फर्जी अनुकंपा पर बहाल है यह लिपिक
- Niyojit Teacher Appointment Fraud: 20 साल बाद खुला शिक्षिका की अवैध नियुक्ति का राज
- Biharsharif Government Bus Stand: परिवहन विभाग को 20 साल से है बड़ा हादसा का इंतजार
- Bihar Sharif Government Bus Stand: पीपीपी मोड से विभाग की स्थिति सुधरी, लेकिन नहीं बदली स्टैंड की हालत
- Fraud in Bihar Education Department: नालंदा में फिर पकड़े गए 12 फर्जी नियोजित शिक्षक, कार्रवाई के आदेश