Home गाँव जेवार Pakdaua marriage: नाबालिग किशोर की 22 साल की युवती संग कराई जबरन...

Pakdaua marriage: नाबालिग किशोर की 22 साल की युवती संग कराई जबरन शादी

0
Pakdaua marriage: A minor boy was forcibly married to a 22 year old girl

हिलसा (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ौआ विवाह (Pakdaua marriage) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घोरहड़ी गांव में एक 17 साल के नाबालिग किशोर की शादी एक 22 साल की युवती से करा दी गई है।

चंडी थाना पुलिस के अनुसार हरनौत थानान्तर्गत मुढ़ारी गांव निवासी कमलेश यादव के 17 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार की शादी 22 साल की युवती के साथ शादी करा दी गई है। कहते हैं कि किशोर और युवती दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

बीते दिन युवती ने किशोर को मिलने के लिए बुलाया और जब किशोर मिलने के लिए आया तो युवती के परिजनों ने नाबालिग किशोर के पकड़कर उसकी जबरन शादी करा दी है।

वहीं जब चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग किशोर की शादी होने पर कानूनी कार्रवाई की बात बताई और थाना स्तर पर लिखित रूप से इस मामले में सुलह कराकर दोनों को अलग कर दिया गया।

नाबालिग किशोर के पिता कमलेश यादव के अनुसार सूरज कुमार बाजार जाने की बात कह कर घर से बाहर निकला था, लेकिन  वह घर वापस नहीं लौटा और उसका मोबाइल भी बंद हो गया। फिर अचानक जानकारी मिली कि सूरज को पकड़कर शादी कराई जा रही है।

इसके बाद कमलेश यादव अधिक जानकारी प्राप्त करने के बाद पुलिस के सहयोग से उस बंद कमरे तक पहुंचे, जहां सूरज की शादी कराई गई थी। सूरज की उम्र 17साल तो वहीं जिस युवती से शादी करायी गयी है, उसकी उम्र 22 साल होने की पुष्टि हुई है।

चंडी थाना पुलिस बताती है कि नाबालिग किशोर के पिता के द्वारा जानकारी मिलने के बाद पुलिस को वहां भेज कर दोनों को थाना लाया गया तो लड़की दुल्हन की वेशभूषा में आई थी। 17 साल का किशोर और 22 साल की युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के कहने पर किशोर मिलने उसके घर आया तो उसी दौरान युवती के परिजनों ने वालों किशोर को पड़कर शादी कर दी।

फिलहाल, नाबालिग किशोर के परिजनों और युवती के परिजनों ने थाना में आपसी सुलहनामा के जरिए दोनों को अलग करने की बात कही है। उसके बाद वैसा ही हुआ है। थाना स्तर पर भी लिखित लिया गया है और किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version