Home नालंदा प्रैक्टिकल ड्यूटी को लेकर एएनएम छात्राओं ने बिहारशरीफ सदर अस्पताल गेट में...

प्रैक्टिकल ड्यूटी को लेकर एएनएम छात्राओं ने बिहारशरीफ सदर अस्पताल गेट में जड़ा ताला

ANM girl students locked the gate of Biharsharif Sadar Hospital regarding practical duty

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल की छात्राओं ने प्रैक्टिकल ड्यूटी जैसे मांगो को लेकर मेन गेट पर ताला जड़कर विरोध-प्रदर्शन किया है।

छात्राओं का आरोप है कि लगभग दो साल बीत गये हैं, लेकिन महीने भर के लिए भी इमरजेंसी या प्रसव कक्ष में ड्यूटी नहीं लगायी गयी है। इसके अतिरिक्त स्टाइपेंड भी अब तक नहीं मिला है।

छात्राओं का कहना है कि कई ऐसी छात्राएं हैं, जिन्हें इंजेक्शन तक लगाना नहीं आता। जब इस बारे में प्राचार्य से शिकायत करते हैं तो उन्हें डांट-फटकार सुननी पड़ती है और कमरे में जाने को कहा जाता है। फिर पढ़ाई करने से क्या फायदा, जब सही तरीके से प्रैक्टिकल ही नहीं करवाया जाता है।

इसी सम्स्या को जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी छात्राओं से बात करने नहीं पहुंचे तो छात्राएं जिलाधिकारी से मिलकर कार्रवाई की मांग करने लगीं। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के आदेश पर गोपनीय प्रभारी ने छात्राओं से बात की और कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्राएं वापस हॉस्टल लौट गयी।

वहीं नालंदा सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि छात्राओं से लिखित आवेदन लिया गया है और मामले की जांच की जायेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version