Home अस्थावां प्लेबॉय सेक्स जॉब का झांसा देकर ठगी का धंधा: 3 साइबर अपराधी...

प्लेबॉय सेक्स जॉब का झांसा देकर ठगी का धंधा: 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार

0
Fraud by luring people with the promise of Playboy sex job: 3 cyber criminals arrested
Fraud by luring people with the promise of Playboy sex job: 3 cyber criminals arrested

यह घटना साइबर अपराध के बढ़ते खतरे और बेरोजगार युवाओं को फंसाने के नए तरीकों को उजागर करती है। पुलिस की कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए समाज को भी जागरूक होना जरूरी है

अस्थावां (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के उगावा गांव में साइबर ठगों की एक चौंकाने वाली करतूत का खुलासा हुआ है। साइबर थाना पुलिस और अस्थावां थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में प्लेबॉय सेक्स जॉब, मनपसंद लड़कियों से मिलवाने और शादी कराने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने ‘इंडियन जिगोलो क्लब प्राइवेट लिमिटेड’ नामक फर्जी वेबसाइट बनाई थी। जहां वे प्लेबॉय सेक्स जॉब और हाई-प्रोफाइल लड़कियों से होटल में मुलाकात का झांसा देते थे। रजिस्ट्रेशन फीस और अन्य खर्चों के नाम पर वे बेरोजगार युवकों से मोटी रकम ऐंठते थे।

इसके अलावा ये साइबर अपराधी एंबुलेंस ड्राइवर की नौकरी और शादी कराने जैसे फर्जी वादों के जरिए भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसा रहे थे।

भारत सरकार के साइबर पोर्टल ‘प्रहार’ और तकनीकी इनपुट के आधार पर हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने रूपेश कुमार, राजेश कुमार और सूरज कुमार पासवान नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पांच मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड जब्त किए गए हैं।

इस छापेमारी टीम का नेतृत्व नालंदा साइबर थाना इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार ने किया। टीम में सर्किल इंस्पेक्टर साकेत कुमार, अस्थावां थानाध्यक्ष लालमणि दुबे और दारोगा रितु रंजन समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

साइबर थाना पुलिस का कहना है कि ठगी के इन नए तरीकों से लोग तेजी से शिकार बन रहे हैं। हालांकि, पुलिस की सक्रियता के चलते हाल के महीनों में कई साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं।

पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे ऐसी आकर्षक नौकरी या वादों के झांसे में न आएं और सतर्क रहें। किसी भी संदेहजनक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version