Home नालंदा ट्रेड लाइसेंस एवं होल्डिंग टैक्स जमा कराने के लिये जागरूकता रथ को...

ट्रेड लाइसेंस एवं होल्डिंग टैक्स जमा कराने के लिये जागरूकता रथ को किया रवाना

0

नालंदा (रंजीत)। पावापुरी नगर पंचायत कार्यालय से ट्रेड लाइसेंस एवं होल्डिंग टैक्स जमा कराने के लिये जागरूकता रथ को नगर पंचायत अध्यक्ष रवि शंकर सिंह उर्फ राजा बाबू एवं उपाध्यक्ष निवास कुमार दवारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रवि शंकर सिंह उर्फ राजा बाबू ने बताया कि पावापुरी नगर पंचायत क्षेत्र के सभी छोटे एवं बड़े दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस लेना जरूरी है। ट्रेड लाइसेंस के लिये दुकानदारों की कैटीगरी के अनुसार 500 रूपये से लेकर 2500 रूपये प्रतिवर्ष शुल्क निर्धारित किया गया है। इस ट्रेड लाइसेंस को बनवाने के लिये दुकानदार पावापुरी नगर पंचायत कार्यालय से बनवा सकेंगे। इसके अलावे होल्डिंग टैक्स भी पावापुरी नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों को जमा करना होगा।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद कमलेश कुमार, पंकज गिरि, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मंटू सिंह, दुर्गा प्रसाद आदि के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version