Home अपराध बड़गांव ग्रामीण बैंक लूट कांड का उद्भेदन, 5 लाख कैश, 2 पिस्टल,...

बड़गांव ग्रामीण बैंक लूट कांड का उद्भेदन, 5 लाख कैश, 2 पिस्टल, 4 कारतूस समेत 3 लुटेरे धराए

0

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालन्दा पुलिस ने 9 दिनों पूर्व हुए दिनदहाड़े बड़गांव ग्रामीण बैंक डकैती कांड का सफल उद्भेदन करने का दावा किया है।

दीपनगर थाना में एसपी अशोक मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। लूट में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही 5 लाख कैश, 2 लोडेड पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस की बरामदगी हुई है।

एसपी ने बताया कि 17 मार्च को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ सशस्त्र अपराधी दीपनगर थाना के साठोपुर कोई बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसके आलोक में विशेष टीम का गठन किया गया।

जिसमें शामिल सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी, राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार, दीपनगर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक, डीआईयू प्रभारी चंदन कुमार दीपनगर, नालंदा थाना एवं जिला सूचना इकाई के अन्य पुलिसकर्मी की टीम के द्वारा तत्क्षण कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान को घेराबंदी कर छापेमारी की गई।

इसमें कुछ अपराधकर्मी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। वहीं मौका-ए-वारदात से तीन अपराधकर्मियों को लोडेड हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों से गहराई से पूछताछ करने में अभियुक्तों ने बैंक डकैती कांड में संलिप्तता स्वीकार की जिसकी निशानदेही पर बैंक डकैती के कुल 5 लाख 2000 रु को बरामद किया गया। डैकती में कुल 7 लाख 61 हजार की डैकती हुई थी। इस मामले में चार अन्य अभियुक्तों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।

गिरफ्तार अपराधियों में दीपनगर थाना क्षेत्र के काकोबिगहा निवासी अरुण सिंह का पुत्र गुड्डू कुमार, पटना जिला के शाहपुर थाना के आनंद बाजार निवासी पवन राम का पुत्र राजा कुमार एवं नूरसराय थाना क्षेत्र के दाऊदपुर निवासी दिलीप सिंह का पुत्र मोहित कुमार उर्फ लोहा उर्फ रॉकी शामिल है।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो लोडेड देशी पिस्तौल, चार जिंदा गोली, 4 मोबाइल सेट, घटना में प्रयुक्त किया गया पल्सर मोटरसाइकिल व डकैती में लूटा गया कुल 5 लाख 2 हजार रुपया हुआ बरामद।

एसपी ने बताया कि यह सभी अपराधीकर्मी ने पहली बार घटना को अंजाम दिया है। इनमें लाइनर की भूमिका में मोहित कुमार तो मास्टरमाइंड की भूमिका में गुड्डू कुमार एवं मोहित कुमार शामिल था।

error: Content is protected !!
Exit mobile version