“इस रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए स्थानीय लोगों ने आयोजन समिति की सराहना की और भविष्य में इस प्रकार के और कार्यक्रमों के आयोजन की उम्मीद जताई…
सिलाव (नालंदा दर्पण)। आज सिलाव माहुरी वैश्य मंडल भवन में एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन नगर पंचायत की अध्यक्ष जय लक्ष्मी देवी, सिलाव थानाध्यक्ष मोहम्मद इरफान, गया के चर्चित व्यवसायी प्रमोद भदानी, सिलाव के सामाजिक कार्यकर्ता अनिल बारहपूरिया और गोपाल भदानी के संयुक्त प्रयास से हुआ।
इस रक्तदान शिविर में कुल 51 लोगों ने रक्तदान कर मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया। इस आयोजन को सफल बनाने में माहुरी नवयुवक संघ के सदस्यों ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में देवशरण प्रसाद, धीरज बारहपूरिया, सोनू भदानी, मनीष कप्सिमे, संतोष बारहपूरिया और अंजलि बारहपूरिया की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों की मदद करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था। आयोजकों ने रक्तदान करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और उन्हें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।
सामाजिक कार्यकर्ता अनिल बारहपूरिया ने कहा कि रक्तदान महादान है। यह न केवल जरूरतमंदों की जान बचाता है, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देता है।
इस मौके पर प्रमोद भदानी ने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में जागरूकता बढ़ती है और लोगों को प्रेरणा मिलती है।
- विशिष्ट शिक्षकों को बड़ी राहतः DEO के हस्ताक्षर वाले नियुक्ति पत्र रद्द
- Right to Education: RTE के तहत नीजि स्कूलों में एडमिशन शुरु, जानें डिटेल
- अब 1.2 करोड़ की लागत से राजगीर घोड़ा कटोरा और नेचर सफारी मार्ग होंगे चकाचक
- सभी सरकारी स्कूलों में 2 से 9 जनवरी तक नहीं होगी पढ़ाई, जानें बड़ी वजह
- चंडी में आदर्श अल्ट्रासाउंड सेंटर पर CS की रेड, मशीन जप्त, FIR का आदेश