Home सिलाव सिलाव में रक्तदान शिविर का आयोजन: 51 लोगों ने किया सफल रक्तदान

सिलाव में रक्तदान शिविर का आयोजन: 51 लोगों ने किया सफल रक्तदान

0
Blood donation camp successfully organized in Silav: 51 people donated blood
Blood donation camp successfully organized in Silav: 51 people donated blood

इस रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए स्थानीय लोगों ने आयोजन समिति की सराहना की और भविष्य में इस प्रकार के और कार्यक्रमों के आयोजन की उम्मीद जताई

सिलाव (नालंदा दर्पण)। आज सिलाव माहुरी वैश्य मंडल भवन में एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन नगर पंचायत की अध्यक्ष जय लक्ष्मी देवी, सिलाव थानाध्यक्ष मोहम्मद इरफान, गया के चर्चित व्यवसायी प्रमोद भदानी, सिलाव के सामाजिक कार्यकर्ता अनिल बारहपूरिया और गोपाल भदानी के संयुक्त प्रयास से हुआ।

इस रक्तदान शिविर में कुल 51 लोगों ने रक्तदान कर मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया। इस आयोजन को सफल बनाने में माहुरी नवयुवक संघ के सदस्यों ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में देवशरण प्रसाद, धीरज बारहपूरिया, सोनू भदानी, मनीष कप्सिमे, संतोष बारहपूरिया और अंजलि बारहपूरिया की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों की मदद करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था। आयोजकों ने रक्तदान करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और उन्हें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।

सामाजिक कार्यकर्ता अनिल बारहपूरिया ने कहा कि रक्तदान महादान है। यह न केवल जरूरतमंदों की जान बचाता है, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देता है।

इस मौके पर प्रमोद भदानी ने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में जागरूकता बढ़ती है और लोगों को प्रेरणा मिलती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version