बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। Big Breaking News: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा चयनित 45 शिक्षकों की नियुक्ति रद्द कर दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक को इसकी सूची भेज दी है। इस सूची में वैसे लोग शामिल हैं, जिनके पास निर्धारित योग्यता नहीं पाई गई है तो कई शिक्षक टीईटी उत्तीर्ण नहीं पाए गए हैं।
नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी नालंदा ने 45 शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक को सूची भेज दी है। ये सभी वैसे शिक्षक है, जिनकी नियुक्ति बीपीएससी द्वारा हुई थी। इनमें से शिक्षकों का विद्यालय पदस्थापन पत्र निर्गत हो चुका था, लेकिन विद्यालय में योगदान के समय इनके पास बांछित योग्यता नहीं पाया गया था।
इस आलोक में शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर ऐसे शिक्षकों को नियुक्ति रद कर दी गयी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन शिक्षकों को नियुक्ति रद्द की गयी है। उनकी योग्यता में काफी विसंगतियां थी। कई लोग स्नातक स्तर तक जिस विषयों में पढ़ाई नहीं की भी, उसमें नियुक्ति हुआ था। कई लोग प्राथमिक शिक्षक में बहाल हुए थे, लेकिन उनके पास बीएड की डिग्री थी। स्नातक में विशेष समूह भी नहीं था। जबकि कई लोग एसटीईटी टीईटी परीक्षा अनुत्तीर्ण थे। जबकि कईयों के पास अन्य संबंधित डिग्रियों की कमी थी।
फिलहाल नालंदा जिले में जिन फर्जी बीपीएससी शिक्षकों की सूची जारी की गई है कि उनमें चंदन कुमार, मो. निशान आलम, प्रवीण कुमार, आरती कुमारी, सरस्वती कुमारी , हरेन्द्र कुमार, पुष्पांजलि कुमारी, कुंदन कुमार, संतोष कुमार, रेणु कुमारी, सुकुमारी, अशोक कुमार, विपिन चौधरी, वीणा वर्मा, रोहित कुमार, रोमिका राय , रामकृष्ण किंकर , रीमा कुमारी, रिया राज भारती , मनोरंजन कुमारी , प्रिया, सौरभ, अभय कुमार, विकास कुमार, सुजीत कुमार, रोहित कुमार, नीतीश कुमार, कुमार प्रभाकर, बेबी प्रिया, अंकिता, दिलीप कुमार, स्वाति कुमारी, परमानंद कुमार, संजीव कुमार, सोनाली कुमारी, चंदन कुमार, मुकेश कुमार, प्रियदर्शी सुंदर, संटू कुमार, जगजीत कुमार, जितेंद्र चौधरी, निर्भय कुमार, मुकेश कुमार, ईरान अनीष, श्यामा प्रवीण आदि शामिल हैं।
Nav Nalanda Mahavihar: पूर्णतः रैगिंग मुक्त परिसर है नव नालंदा महाविहार
नालंदा सिविल सर्जन ने टास्क पूरा नहीं करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई
सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
Bihar Education Department Big News: जानें किस तिथि से तय होगी विशिष्ट शिक्षकों की वरीयता
नियोजित शिक्षक से अधिक BPSC टीचर निकल रहे फर्ज़ी, इसका जिम्मेवार कौन?