Home नालंदा प्रथम सक्षमता परीक्षा पास निकाय शिक्षकों को लेकर BSEB का बड़ा आदेश

प्रथम सक्षमता परीक्षा पास निकाय शिक्षकों को लेकर BSEB का बड़ा आदेश

BSEB's big order regarding teachers who passed the first competency exam

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसइबी) के परीक्षा नियंत्रक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को स्थानीय निकाय शिक्षकों हेतु आयोजित सक्षमता परीक्षा-2024 (प्रथम) में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के रिजल्ट कार्ड वितरण को लेकर बड़ा आदेश दिया है।

बीएसइबी परीक्षा नियंत्रक ने लिखा है कि स्थानीय निकाय शिक्षकों हेतु आयोजित सक्षमता परीक्षा-2024 (प्रथम) के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड उपलब्ध कराया जाना है।

परीक्षा नियंत्रक के अनुसार स्थानीय निकाय शिक्षकों हेतु आयोजित सक्षमता परीक्षा-2024 (प्रथम) का रिजल्ट कार्ड, रिजल्ट कार्ड की विवरणी एवं सारणीयन पंजी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को समिति के विशेष दूत द्वारा प्रेषित की जा रही है। जिसे समिति के विशेष दूत से प्राप्त कर सुरक्षित संधारित करने की व्यवस्था की जाए तथा उक्त परीक्षा से संबंधित उतीर्ण अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड वितरण कराने की व्यवस्था की जाए।

परीक्षा नियंत्रक ने निर्देश दिया है कि रिजल्ट कार्ड वितरण के समय अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र की छायाप्रति, वेब कॉपी एवं फोटो युक्त भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा निर्गत वैध पहचान-पत्र की मूल प्रति देख कर ही रिजल्ट कार्ड उपलब्ध करायी जाय। वहीं अभ्यर्थियों द्वारा पहचान पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति अपने कार्यालय में सुरक्षित संधारित करने की व्यवस्था की जाय।

परीक्षा नियंत्रक का निर्देश है कि किसी भी परिस्थिति में बिना वैध पहचान पत्र के अथवा किसी अन्य व्यक्ति को रिजल्ट कार्ड उपलब्ध नहीं कराया जाए। अभ्यर्थियों को वितरण की गयी रिजल्ट कार्ड की प्राप्ति रसीद, रिजल्ट कार्ड विवरणी एवं सारणीयन पंजी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में सुरक्षित संधारित करना सुनिश्चित की जाय।

इसके आलावे परीक्षा नियंत्रक ने सक्षमता परीक्षा-2024 (प्रथम) का रिजल्ट कार्ड, रिजल्ट कार्ड विवरणी एवं सारणीयन पंजी समिति के विशेष दूत से प्राप्त कर संबंधित अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड वितरण कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version