Home नालंदा Bihar Education Department: शिक्षकों के स्थानातंरण-पदास्थापन को लेकर सामने आई बड़ी खबर

Bihar Education Department: शिक्षकों के स्थानातंरण-पदास्थापन को लेकर सामने आई बड़ी खबर

0
Bihar Education Department: Big news has come out regarding the transfer and posting of teachers

नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) द्वारा शिक्षकों के स्थानातंरण और पदास्थापन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सभी कोटि के शिक्षकों का स्थानातंरण और पदास्थापन एक साथ किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इस संबंध में विभागीय विचार विमर्श कर लिया गया, ऐसा बताया जा जा रहा है।

वहीं सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों को काउंसिलिंग के बाद पदास्थापन को लेकर फिर से तीन सो पांच विकल्प दिए जाएंगे। इस संबंध में बिहार शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने चर्चा की है।

बताया जा रहा है कि  पति-पत्नी,दिव्यांग,असाध्य बीमारी के शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्थानांतरण और पदास्थापन में खास ध्यान रखा जाएगा। उन्हें मर्जी के मुताबिक विद्यालय चुनने की छूट होगी।

वहीं इस स्थानांतरण और पदास्थापन की प्रक्रिया में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बहाल टीआरई-1 और टीआरई- 2 के साथ पुराने शिक्षकों से भी विकल्प मांगा जाएगा। सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के अलावे बीपीएससी वाले नए और पुराने शिक्षकों का भी स्थानातंरण किया जाएगा।

फिलहाल प्रत्येक स्कूल में एक या दो बीपीएससी शिक्षकों पदास्थापन किया जाएगा। किस विषय में कितने शिक्षक पदास्थापित किए जाएंगे, इस पर अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) से दस दिनों में रिपोर्ट मांगी है। 15 अगस्त से पहले संबंधित कमिटी की रिपोर्ट जारी हो जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version