Home नालंदा Bihar Sports Academy: विधायक श्रेयसी सिंह समेत राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ियों को सीएम...

Bihar Sports Academy: विधायक श्रेयसी सिंह समेत राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ियों को सीएम ने दी बड़ी सम्मान राशि

Bihar Sports Academy: CM gave huge honorarium to national-international level players including MLA Shreyasi Singh

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के राजगीर में बिहार खेल विश्वविद्यालय एवं राज्य खेल अकादमी (Bihar Sports Academy) के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के वैसे खिलाड़ियों को सम्मानित किया, जिन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर बिहार का नाम रौशन किया है। मुख्यमंत्री ने ऐसे सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो और चेक राशि देकर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों विधायक श्रेयसी सिंह को पेरिस ओलंपिक में सहभागिता के लिए 50 रुपए, आकाश कुमार को तलवारबाजी में एशियन गेम्स में सहभागिता के लिए 25 रुपए, सुधांशु शेखर को एशियन गेम्स में सेलिंग खेल में सहभागिता के लिए 25 रुपए, श्वेता शाही को एशियन गेम्स में रग्बी खेल में सहभागिता के लिए 25 रुपए, मो. शम्स आलम शेख को एशियन गेम्स के पारा स्विमिंग में सहभागिता के लिए 10 रुपए, चंदन कुमार सिंह को लान बॉल्स के लिए सीनियर एशियन चौंपियनशिप में स्वर्ण के लिए 37.50 रुपए, मो. जलालुद्दीन अंसारी को सीनियर एशियन चौंपियनशिप में पारा साइकलिंग में सहभागिता के लिए 15 रुपए, शशिभूषण कुमार, द्रोणाचार्य अवॉर्डी को कुश्ती खेल विद्या के लिए दो रुपए नकद पुरस्कार दिया गया।

इसके अलावे राष्ट्रीय हॉकी टीम के खिलाड़ी सविता, बीचू देवी खरीबम, दीप ग्रेस इक्का, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, सुशीला चानू, निशा, मोनिका, सलीमा टेटे, नेहा, नवनीत कौर, सोनिका, वैष्णवी विठ्ठल, ललरेमसियामी, वंदना कटारिया, संगीता, दीपिका कुमारी एवं कोच हरेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version