बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। दैनिक जनता दरबार (Daily Janata Darbar) में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज 28 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गढ़िया ग्राम, नगरनौसा के आवेदक श्री शशिभूषण प्रसाद सिंह के द्वारा बताया गया कि उनके पिताजी के देहांत होने के बाद उनके जमीन को कुछ व्यक्तियों के द्वारा फर्जी कागजात एवं फर्जी आदमी खड़ा करके जमीन रजिस्ट्री करा कर रसीद कटा रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित समस्या निवारण हेतु अपर समाहर्ता एवं लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नालंदा को निर्देशित किया गया।
गढ़पर मोहल्ला, बिहारशरीफ के आवेदक प्रेमचंद राम के द्वारा बताया गया कि उनके घर के पास पूर्व दिशा में सरकारी जमीन जो काफी बड़ा गढ्ढा था, उसमें मिट्टी डालकर रास्ता बना कर मजबूरी वश उपयोग कर रहा हूं एवं मुझे उसमे आने जाने के लिए रास्ता देने कि कृपा करें। संबंधित मामले के निष्पादन हेतु जिलाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता, नालंदा को निर्देशित किया गया।
छबिलापुर ग्राम, नालंदा के आवेदक तिलकधारी प्रसाद के द्वारा बताया गया कि रास्ते के जमीन को अंचल अमीन एवं स्थानीय अमीन द्वारा नापी की गई। जिसके उपरांत रास्ते की जमीन एवं गली को अवरूद्ध कर दिया गया। जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हों रही हैं। जिलाधिकारी द्वारा इस समस्या के निष्पादन हेतु अंचलाधिकारी एवं थाना, नालन्दा को निर्देश दिया गया।
रामविगहा ग्राम, इसलामपुर के आवेदक राजेंद्र साव के द्वारा बताया गया कि मौज शरीफाबाद की जमीन सर्वे खतियान में गैरमजरूवा जमीन हैं जिसको पासवान जाति के लोगों ने कब्जा कर रखा हैं। जिलाधिकारी द्वारा समस्या निवारण हेतु अपर समाहर्ता एवं लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नालंदा को निर्देश दिया गया।
- Take special care: बरसात में खान-पान और सफाई का ऐसे रखें खास ध्यान
- Nav Nalanda Mahavihar: पूर्णतः रैगिंग मुक्त परिसर है नव नालंदा महाविहार
- नालंदा सिविल सर्जन ने टास्क पूरा नहीं करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई
- Avoid deadly dengue: जानलेवा डेंगू फैलने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम