रोजगारतकनीकनालंदाबिग ब्रेकिंगशिक्षासरकार

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनाः जोड़े गए 38 नये तकनीकी पाठ्यक्रम

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण) बिहार सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 38 नये तकनीकी पाठ्यक्रमों को शामिल किया है। इन पाठ्यक्रमों में रोबोटिक्स, एविएशन, साइबर सिक्योरिटी, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, फैशन, कारपेट एंड टेक्सटाइल, सीपेट और गति शक्ति विश्वविद्यालय के रोजगारोन्मुखी कोर्स शामिल हैं। इस निर्णय से बिहार के युवाओं को आधुनिक और भविष्योन्मुखी तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

शिक्षा विभाग ने हाल ही में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया कि इन नये पाठ्यक्रमों को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत शामिल किया जाए। इस योजना के तहत अब इन कोर्सों में पढ़ाई करने वाले सभी विद्यार्थी कम ब्याज दर पर शैक्षणिक ऋण प्राप्त कर सकेंगे। यह कदम विशेष रूप से बिहार के सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों और इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाये जा रहे 13 नये तकनीकी कोर्सों को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।

नये शामिल किए गए 13 तकनीकी कोर्सों में से 11 बीटेक और एमटेक डिग्री से संबंधित हैं। बीटेक के अंतर्गत शामिल पाठ्यक्रमों में निम्नलिखित शामिल हैं:

  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (एडवांस कम्युनिकेशन)
  • रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन
  • सिविल इंजीनियरिंग विथ कम्प्यूटर एप्लीकेशन
  • मैकेनिकल एंड स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग
  • मेकाट्रोनिक्स इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (वीएलएसआई डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी)

इसके अलावा एमटेक डिग्री के लिए निम्नलिखित कोर्स शामिल किए गए हैं:

  • मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी
  • कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (साइबर सिक्योरिटी)
  • सिविल इंजीनियरिंग (स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग)
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग (मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी)

गति शक्ति विश्वविद्यालय गुजरात के रेल इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता वाले बीटेक पाठ्यक्रमों को भी इस योजना में शामिल किया गया है। इनमें शामिल हैं:

  • सिविल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड डेटा साइंस
  • एविएशन इंजीनियरिंग

पॉलिटेक्निक संस्थानों में पढ़ाये जा रहे दो डिप्लोमा प्रोग्राम भी इस योजना के तहत शामिल किए गए हैं:

  • इंफॉर्मेशन साइंस
  • कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट

इसके अतिरिक्त, नई तकनीक आधारित बीटेक कोर्स जैसे कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, जियोइंफॉर्मेटिक्स, मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस एंड ऑटोमेशन इंजीनियरिंग, मेटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी भी इस योजना के दायरे में लाए गए हैं।

ये सभी पाठ्यक्रम आधुनिक तकनीक और उद्योग की मांगों के अनुरूप तैयार किए गए हैं, जो विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करेंगे। शिक्षा विभाग का यह कदम बिहार के युवाओं को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कैसे उठाएं योजना का लाभ? बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत इन कोर्सों के लिए ऋण लेने के इच्छुक विद्यार्थी बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया गया है। ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!