Home अपराध बेन में बाईक चोर बेलगाम, प्रखंड परिसर से बाईक की चोरी का...

बेन में बाईक चोर बेलगाम, प्रखंड परिसर से बाईक की चोरी का सिलसिला जारी

0

बेन (नालंदा दर्पण)। बेन प्रखंड परिसर में बाईक चोरी का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन चोर बाईक उड़ा ले जा रहे हैं। बेलगाम हो चुके चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम दिख रही है। वहीं चोर इतने शातिर हैं कि पलक झपकते हीं बाईक उड़ा ले जा रहे हैं।

थाना से महज सौ कदम की दूरी पर स्थित है प्रखंड, बीआरसी, सर्वे, मनरेगा कार्यालय व अस्पताल। कभी अस्पताल, कभी सर्वे कार्यालय तो कभी प्रखंड कार्यालय परिसर से चोर बाईक उड़ा ले जा रहे हैं।

शुक्रवार को भी प्रखंड क्षेत्र के मांड़ी गांव के विनोद महतो अपनी मोटरसाइकिल BR 21 W 4178 होंडा साईन लेकर बेन प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे। कार्यालय परिसर में पुरानी डाटा सेंटर भवन के पास बाईक खड़ी कर अंचल कार्यालय अन्दर गए। कुछ हीं समय बाद कार्यालय से बाहर निकलने पर पाया कि मोटरसाइकिल गायब है।

बता दें कि इसके पूर्व भी अस्पताल, सर्वे कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय परिसर से आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल की चोरी हो चुकी है।

सूत्रों का कहना है कि अक्सर प्रखंड कार्यालय परिसर से दिन के उजाले में हीं मोटरसाइकिल चोरी की घटना हो जा रही है। जो एक गंभीर मामला है और सुरक्षा व्यवस्था पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।

फिर भी प्रखंड प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कोई कदम नहीं उठाए जाते। लगातार हो रही बाईक चोरी की घटना पर लोगों में चर्चा का विषय बना है। इस संबंध में पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर गुहार लगाई है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version