बिहारशरीफ (नालंदा)। पड़ोसी जिलों में बर्ड फ्लू के मामले मिलने के बाद नालंदा जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। खासकर होली के त्योहार को देखते हुए प्रशासन इस मामले को लेकर विशेष सतर्कता बरत रहा है। क्योंकि इस दौरान बड़ी संख्या में लोग चिकन का सेवन करते हैं।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार जहानाबाद, पटना, भागलपुर समेत कई जिलों में अचानक पक्षियों और मुर्गियों के मरने की घटनाओं में वृद्धि हुई है। जांच के दौरान इनमें बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हुई है। जिससे पूरे क्षेत्र में चिंता बढ़ गई है।
चूंकि नालंदा में बड़ी मात्रा में मुर्गे-मुर्गियां पड़ोसी जिलों से लाए जाते हैं। इसलिए जिले में भी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि वायरस से संक्रमित एक भी मुर्गा-मुर्गी जिले में प्रवेश कर गया तो यह तेजी से फैल सकता है और इंसानों के लिए भी घातक हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे कुछ समय के लिए बाहर से लाए गए चिकन का सेवन न करें।
सभी प्रखंडों के पशुपालन चिकित्सा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है। यदि कहीं भी पक्षियों में बर्ड फ्लू के लक्षण दिखते हैं तो तुरंत जिला मुख्यालय को सूचित करने को कहा गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक नालंदा जिले में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है।
प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। लेकिन सावधानी जरूर बरतें। यदि किसी इलाके में पक्षियों की असामान्य मौत होती है तो तुरंत इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दें। साथ ही चिकन और अंडे को अच्छे से पकाने के बाद ही सेवन करने की सलाह दी गई है। ताकि संक्रमण का खतरा कम किया जा सके।
- सोने के जेवर निगल कर भागने की फिराक में थीं 2 महिलाएं, CCTV ने किया भंडाफोड़!
- पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने कब्र से निकाला शव
- राजगीर ब्रह्मकुंड परिसर और इको-टूरिज्म के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण
- मवेशी बाड़ा में लगी भीषण आग में 160 बकरियां और 40 मुर्गियां हुई खाक
- ACS सिद्धार्थ ने शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को सौंपी यूं बड़ी जिम्मेवारी