“यह यातायात योजना परीक्षा (BPSC PT Exam) के सुचारू संचालन और परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। परीक्षा केंद्रों तक समय पर पहुंचने के लिए परीक्षार्थियों को पहले से इन मार्ग परिवर्तनों की जानकारी रखनी होगी…
बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (BPSC PT Exam) को लेकर नालंदा जिले में 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले परीक्षा के दौरान यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने परीक्षा केंद्रों पर भीड़भाड़ और अव्यवस्था से बचने के लिए विशेष यातायात योजना लागू की है।
यातायात के इन बदलावों का उद्देश्य परीक्षा के दौरान शहर में सुगम और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करना है। परीक्षा केंद्रों के आसपास भीड़ को नियंत्रित करने और परीक्षार्थियों को परेशानी से बचाने के लिए यह कदम उठाए गए हैं।
बरबीघा-शेखपुरा मार्ग के वाहनः पटना जाने वाली सवारी बसों को नकटपुरा वायपास से सोहसराय हॉल्ट होते हुए मोरा पचासा के रास्ते जाने का निर्देश दिया गया है।
बरबीघा और अस्थावां की ओर से आने वाले बड़े वाहन (मिनी बस, ट्रैक्टर, व्यवसायिक वाहन) आदर्श हाई स्कूल के पास स्थित बस स्टैंड तक ही सीमित रहेंगे।
रहुई मार्ग के वाहनः रहुई से आने वाले बड़े वाहन नेशनल हाई स्कूल, शेखाना के पास तक ही आ सकेंगे। इसके आगे उनका प्रवेश वर्जित रहेगा।
बख्तियारपुर मार्ग के वाहनः बख्तियारपुर की ओर से आने वाले बड़े वाहन पचासा मोड़ से वायपास होकर जाएंगे। 17 नंबर चौक और सोहसराय बाजार की तरफ सभी बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
बड़ी पहाड़ी मार्गः बड़ी पहाड़ी वायपास मोड़ से सभी चार पहिया व्यवसायिक वाहन बड़ी पहाड़ी की ओर नहीं जा सकेंगे।रामचंद्रपुर वायपास के पास से बड़ी पहाड़ी मार्ग पर वाहन परिचालन पूरी तरह से वर्जित रहेगा।
अंबेडकर चौक से रामचंद्रपुर मार्गः अंबेडकर चौक से आने वाले बड़े वाहनों को रामचंद्रपुर बस स्टैंड तक ही जाने की अनुमति होगी।
राजगीर और नवादा मार्ग के वाहनः राजगीर और नवादा की ओर से आने वाले बड़े वाहन सोगरा कॉलेज, बिहारशरीफ मोड़ तक ही आ सकेंगे। सरकारी बसें कारगिल बस स्टैंड पर पार्क होंगी और वायपास के माध्यम से पटना जाएंगी।
शहर के भीतर निजी वाहनों की सीमाः कारगिल चौक से लहेरी थाना मोड़ तक केवल निजी वाहन ही जा सकेंगे। लहेरी थाना से भरावपर मोड़ तक सड़क को वन-वे किया गया है।
सरकारी बस स्टैंड में प्रवेश वर्जित: परीक्षा के दौरान सरकारी बसें शहर के भीतर नहीं आएंगी।
भीड़भाड़ वाले स्थानों पर प्रतिबंध: मंगला स्थान और निजी बस स्टैंड की ओर जाने वाले मार्ग पर किसी प्रकार के बड़े वाहन का प्रवेश निषेध रहेगा।
वन-वे मार्ग: कई सड़कों को वन-वे घोषित कर यातायात को व्यवस्थित किया गया है।
जिला प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों और परीक्षार्थियों से यातायात नियमों का पालन करने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। इन व्यवस्थाओं से परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सकेगा।
- बिहार की पृष्ठभूमि पर बनी मगही फिल्म ‘स्वाहा’ ने अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर जमाई धाक
- अपार अभियान में नालंदा फिसड्डी, अब तक महज15.13% छात्रों का बना आईडी
- बिहार भूमि सर्वे: गैरमजरूआ जमीन के लिए नई गाइडलाइन, जानें किसे मिलेगा फायदा
- बिहार जमीन सर्वे: भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग ने मालिकाना हक पर जारी की नई गाइडलाइन
- नालंदा एसपी का निजी अंगरक्षक या बाउंसर के शस्त्र प्रदर्शन पर कड़ा आदेश