Home तकनीक 31 दिसंबर तक जरूर कराएं e-KYC, अन्यथा राशन कार्ड पड़ेगा महंगा

31 दिसंबर तक जरूर कराएं e-KYC, अन्यथा राशन कार्ड पड़ेगा महंगा

0
Make sure to get e-KYC done by 31 December, otherwise ration card will be expensive
Make sure to get e-KYC done by 31 December, otherwise ration card will be expensive

यह आपके और आपके परिवार के लिए बेहद जरूरी कदम है। समय पर e-KYC कराएं और 1 जनवरी से राशन बंद होने की परेशानी से बचें। याद रखें कि 31 दिसंबर आखिरी तारीख है

नालंदा दर्पण डेस्क। अगर आप सरकारी सस्ते राशन का लाभ ले रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। बिहार में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत राशन लेने वाले सभी लाभुकों के लिए e-KYC अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप 31 दिसंबर तक e-KYC नहीं कराते हैं तो 1 जनवरी 2024 से आपका राशन बंद हो सकता है।

बिहार में कुल 2 करोड़ से अधिक राशनकार्ड धारक हैं, जिनके माध्यम से 8.37 करोड़ से ज्यादा लोग सस्ता राशन पा रहे हैं। इनमें से 2.32 करोड़ लाभार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक e-KYC नहीं कराया है। यह संख्या कुल लाभुकों का 28 प्रतिशत है। अगर यह लोग तय समय तक e-KYC नहीं कराते हैं, तो उनके नाम राशनकार्ड से हटा दिए जाएंगे।

दरअसल e-KYC (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) एक प्रक्रिया है, जिसके तहत लाभार्थियों की पहचान को आधार कार्ड से जोड़कर सत्यापित किया जाता है। इसमें बायोमेट्रिक डाटा, जैसे हाथ कि उंगलियों के निशान और आंखों की पुतली (आइरिस) का उपयोग किया जाता है। यह प्रक्रिया न केवल लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित करती है, बल्कि फर्जी और अवैध राशनकार्ड को रोकने में मदद करती है।

केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि e-KYC नहीं कराने वाले लाभुकों को अवैध माना जाएगा। यदि किसी राशनकार्ड पर पांच सदस्य हैं और उनमें से केवल तीन ने e-KYC कराया है तो उन तीन सदस्यों के नाम सुरक्षित रहेंगे। लेकिन बाकी दो का नाम हटा दिया जाएगा। इससे राशन की मात्रा भी कम हो जाएगी।

कैसे कराएं e-KYC? नजदीकी राशन दुकान या प्रज्ञा केंद्र जाएं। आधार कार्ड और राशनकार्ड की कॉपी साथ ले जाएं। वहां पर बायोमेट्रिक स्कैनिंग के जरिए प्रक्रिया पूरी कराएं। यह सेवा निशुल्क है।

सरकार ने अपील की है कि सभी लाभुक समय पर e-KYC करा लें ताकि उन्हें राशन का लाभ मिलता रहे। जो लोग इस प्रक्रिया को हल्के में ले रहे हैं, उनके लिए यह चेतावनी है कि राशन का वितरण पूरी तरह बंद हो सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version