अन्य
    Monday, December 9, 2024
    अन्य

      इसलामपुरः साला ने की थी श्रृंगार दुकान में चोरी, बहू ने अंडकोष में घोपा चाकू

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर बाजार में थाना परिसर के पास न्यू लक्ष्मी श्रृंगार नामक दुकान से सोमवार की रात नगद रुपया का चोरी हो गया था।

      पीड़ित दुकानदार सिद्घनाथ गोस्वामी ने बताया कि देर शाम दुकान बंद कर घर चले गये थे। सुबह दुकान पहुंचे, तब देखा कि दुकान में लगा लकड़ी का किवाड़ी एक तरफ का उनरा हुआ है।

      उसके बाद  जब ताला खोलकर दुकान में प्रवेश किया तब देखा कि दुकान के काउंटर से नगद पचास हजार रुपए गायब है।

      इसकी सूचना देने पर थाना पुलिस से फटकार लगाया गया था। इसके बाद वरीय पदाधिकारी को सूचना दिया था। घटना के बारे में जानकारी लेने पर पता चला कि मेरे भाई का साला सोनू कुमार, जो दुकान में रहकर काम करता था, वह अपने एक दोस्त के साथ मिलकर दुकान में लगा एक तरफ की लकड़ी का किवाड़ी उनारकर दुकान में प्रवेश किया और काउंटर से नगद रुपए चोरी कर लिया था।

      थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी मामले में सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। अन्य सहयोगी फरार है।

      बहू ने अंडकोष में मारा चाकूः इसलामपुर थाना के एक गांव में वृद्ध को अंडकोष में बहू द्वारा चाकू मारकर जख्मी कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

      पीड़ित की पत्नी ने बताया कि रंजिश कारण पुत्र वधु ने उसके वृद्ध पति के अंडकोष में चाकू मारकर जख्मी कर दिया है। जिनका इलाज अस्पताल में करवाया जा रहा है।

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!