इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं से व्यवसायियों के बीच काफी आक्रोश देखा जा है। जैतीपुर बाजार में विजय कुमार वर्मा की जेवर दुकान से चोरो ने उस समय नगद समेत लाखो की समान चोरी कर लिया था, जब वे अपनी दुकान बंद कर पटना गये थे और वापस घर लौटे, पता चला कि उनके दुकान से चोरों ने नगद समेत लाखों के समान उड़ा ले गए है।
पीड़ित दुकानदार बिरजू केशरी ने बताया कि वे रात में दुकान बद कर घर चले गये थे। सुबह जब दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान के मेन गेट के बगल में लगा शटर टूटा है और दुकान में सारा समान छितर बितर हालत में बिखरा पड़ा है।
उन्होंने बताया कि दुकान से नगद समेत लगभग साढे तीन लाख की समान चोरी हो गयी है। इसमें नगद 65 हजार रुपए और 1 लाख का सिगरेट, 25 हजार का इलाइची, बेदाम, पिस्ता, अखरोट आदि समान शामिल है। इसकी सूचना थाना को दे दिया है।
इधर, व्यापार मंडल से अध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि लगातार चोरी की बढ़ रही घटनाओं से व्यवसायियों के बीच दहशत का महौल कायम हो गया है।
उन्होंने इस प्रकार की घटनाओं पर आक्रोश जताते हुए पुलिस प्रशासन से इस तरह के घटनाओं मे संलिप्त चोर बदमाशो को गिरप्तार कर समान की वरामद करवाने की मांग किया है। मांगे पूरी नहीं होने पर इन घटनाओं के विरोध में व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद सड़क पर उतरकर अवाज बुलंद करेगी।
वहीं लोगों का कहना है कि यहां पुलिस प्रशासन सुस्त और चोर बदमाश मस्त है। यहीं वजह है कि चोर बदमाश चोरी के साथ साथ अप्रिय घटनाओं का बेहिचक अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसका खामियाजा व्यवसायियों के साथ आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
- टॉप 10 सूची में शामिल एक अपराधकर्मी को हरनौत बाजार से पकड़ कर भेजा जेल
- रणक्षेत्र में तब्दील हुआ चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर, 2 गुटों में जमकर मारपीट, 4 छात्र जख्मी
- नाबालिग लड़की का अधजला एवं सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी
- नव वर्ष-2024 का पहला दिन 1 जनवरी को बंद रहेगा राजगीर नेचर-जू सफारी
- अवैध संबंध के कारण विवाहिता की हत्या, पुलिस बता रही सुसाइड