Home गाँव जेवार कोर्ट के आदेश से पुलिस ने शराब कांड के आरोपी को पकड़...

कोर्ट के आदेश से पुलिस ने शराब कांड के आरोपी को पकड़ भेजा जेल

0

नगरनौसा(नालंदा दर्पण)। स्थानीय नगरनौसा थाना पुलिस ने चौरासी गांव में छापेमारी कर अवैध शराब निर्माण के कारोबारी बिंदेश्वर बिंद के 30 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इस बात की जानकारी देते हुए, नगरनौसा थाना अध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि संतोष कुमार पर अवैध शराब कारोबार का काण्ड सं- 94/21 स्थानीय थाना में दर्ज था।

उसी मामले में बिहार शरीफ कोर्ट के द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

प्रायः सभी थानों में हुई शांति समिति बैठक में कोविड-19 गाइडलाइन की उड़ी धज्जियाँ

पुलिस पर भारी बदमाशः हत्या-लूट की बढ़ते वारदात से सहमे लोग, हरनौत में 15 लाख का डाका तो…

थाना के पास सैलून में दाढ़ी बना रहे युवक को चाकू गोदने के बाद मार दी गोली

राजगीर बबुनी कांड : उपर वाले के घर देर है, अंधेर नहीं

 राजगीरः पर्यटक की हुई नृशंस हत्या मामले में 3 धराए

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version