चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर डीह गांव में एक बंद घर में लाखों के जेवरात और नकदी की चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित रघुवंश प्रसाद ने चंडी थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित रघुवंश प्रसाद के अनुसार वह 10 दिसंबर को अपने बेटे के पास छत्तीसगढ़ गए थे। 22 दिसंबर को जब वे वापस लौटे और मुख्य दरवाजा खोलकर घर के अंदर गए तो बेडरूम का ताला टूटा हुआ पाया। बेडरूम में रखी गोदरेज अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था और सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था।
उन्होंने जब जांच की तो पाया कि अलमारी में रखे एक मंगलसूत्र, दो सोने की चेन, आठ चांदी के सिक्के, पांच जोड़ी चांदी की पायल, चार लॉकेट और नकदी गायब थे। हालांकि चोरी के दौरान चोरों के कुछ सामान भी कमरे में छूट गए हैं। इससे पुलिस को मामले की तहकीकात में मदद मिल सकती है।
चोरी की सूचना मिलने के बाद चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घटनास्थल से चोरों द्वारा छोड़े गए सामान को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- विशिष्ट शिक्षकों को बड़ी राहतः DEO के हस्ताक्षर वाले नियुक्ति पत्र रद्द
- Right to Education: RTE के तहत नीजि स्कूलों में एडमिशन शुरु, जानें डिटेल
- अब 1.2 करोड़ की लागत से राजगीर घोड़ा कटोरा और नेचर सफारी मार्ग होंगे चकाचक
- सभी सरकारी स्कूलों में 2 से 9 जनवरी तक नहीं होगी पढ़ाई, जानें बड़ी वजह
- चंडी में आदर्श अल्ट्रासाउंड सेंटर पर CS की रेड, मशीन जप्त, FIR का आदेश