नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार राज्य के नौ विश्वविधालयों में परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किये गये हैं। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, जो राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भी हैं, के आदेश से सभी नौ विश्वविद्यालयों में परीक्षा नियंत्रकों एवं दो विश्वविधालयों में वित्तीय सलाहकार की नियुक्ति की गई है। इससे संबंधित आदेश राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एल. चोंग्यू के हस्ताक्षर से जारी किया गया है।
आदेश के मुताबिक पटना विश्वविद्यालय में डॉ. श्यामल किशोर को परीक्षा नियंत्रक के पद पर नियुक्त किया गया है। वे टीपीएस कालेज (पटना) में दर्शनशास्त्र विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। डॉ. दशरथ प्रजापति को मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक हिंदी के प्राध्यापक हैं।
डॉ. विनोद मंडल को मगध विश्वविद्यालय का परीक्षा नियंत्रक पद पर नियुक्त किया गया है। वे एएन कालेज (पटना) में रसायण विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। डॉ. अशोक कुमार मिश्रा को जय प्रकाश विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। वे जेडए इस्लामिया कालेज, सीवान में अर्थशास्त्र विभाग में सहायक प्राध्यापक हैं।
डॉ. अनावरुल हक अंसारी को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है। वे एसएमडी कालेज, पुनपुन में इतिहास विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। डॉ. मुकेश कुमार झा को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। वे एएन कालेज (पटना) में राजनीति विज्ञान विभाग में सहायक प्राध्यापक हैं।
डॉ. सुबालाल पासवान को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है। वे आरसी कालेज, सकरा में मनोविज्ञान विभाग में प्राध्यापक हैं। डॉ. कृष्ण कुमार को तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है। वे एलएनटी महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर में मनोविज्ञान विभाग में प्राध्यापक हैं।
डॉ. शंकर कुमार मिश्रा को बीएन मंडल विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है। वे टीपी कालेज, मधेपुरा में मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापक हैं।
दूसरी ओर पटना विश्वविद्यालय में भारतीय राजस्व सेवा के के सेवानिवृत्त अधिकारी शशि रंजन को वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है। वहीं भारत लेखा एवं अंकेक्षण सेवा के अवकाशप्राप्त अधिकारी इंद्र कुमार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में वित्तीय सलाहकार बनाया गया है। दोनों अधिकारियों की सेवा अगले तीन के लिए होगी।
- जानें व्हाट्सएप (WhatsApp) से वीडियो डाउनलोड करने के सुरक्षित तरीके
- जानें क्या है डोमिसाइल और कितना जरुरी है यह Domicile प्रमाण पत्र
- BPSC शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में भाषा की अनिवार्यता खत्म करना सरकारी मूर्खता
- बिहार शिक्षा विभाग का फरमान, शिक्षक करें लाल पेन का उपयोग
- बिहार शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, जानें कौन शिक्षक बनेंगे प्रभारी प्रधानाध्यापक