बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। रजौली-बख्तियारपुर सेक्शन एनएच 31 पर निर्माणाधीन एनएच -20 पर आरओबी निर्माण से उत्पन्न समस्या को लेकर खुद पुलिस-प्रशासन लापरवाह दिख रहा है। बीते कल हीं बिहारशरीफ एसडीओ और ट्रैफिक डीएसपी ने बड़े वाहनों का प्रवेश 6 सितंबर से 20 अक्टूबर यानि 45 दिनों के लिए देवधा क्रॉसिंग से वर्जित किया था।
इसके तहत ट्रक, बस, हाइवा और ट्रैक्टर को परिवर्तित मार्ग से चलना था, लेकिन इस रेलवे क्रॉसिंग से बड़े वाहनों का अवागमन पहले की तरह जारी है। पुलिस-प्रशासन के संयुक्तादेश पर न तो कोई भी वाहन अमल करता दिख रहा है और न हीं आदेश को अमल कराने के लिए कहीं कोई प्रशासनिक प्रयास ही किया किया जा रहा है।
बता दें कि रजौली-बख्तियारपुर सेक्शन एनएच 31 (नया एनएच-20) पर पावापुरी रोड रेलवे स्टेशन के पास आरओबी निर्माण को लेकर इस एनएच पर बड़ी वाहनों यथा बस, ट्रक, हाइवा, ट्रैक्टर आदि का परिचालन 6 सितंबर से 20 अक्टूबर तक कुल 45 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
अब नवादा, रजौली, झारखंड सहित जिले के गिरियक, पावापुरी, कतरीसराय जाने के लिए ऐसे वाहनों को परिवर्तित मार्ग से गुजरना होगा। अनुमंडल कार्यालय बिहारशरीफ द्वारा संयुक्तादेश निर्गत किया है।
यह आदेश एसडीओ बिहारशरीफ एवं ट्रैफिक डीएसपी ने निर्गत की है, जिसमें कहा गया है कि प्रोजेक्ट डायरेक्टर गावर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड द्वारा 04 सितंबर को सूचित किया गया है कि रजौली बख्तियारपुर सेक्शन एनएच 31 अंतर्गत बिजवनपर किलोमीटर 119+360 के पास आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है। इसलिए बड़े वाहन यथा बस, ट्रक, हाइवा, ट्रैक्टर इत्यादि का 45 दिनों के लिए रूट डायवर्ट किये जाने के लिए अनुमति दी गयी है।
नवादा से बिहारशरीफ शहर होते हुए पटना की ओर जाने वाली सभी वाहन यथा बस, ट्रक, डाइवा, ट्रैक्टर देवधा के पास से बिहारशरीफ दक्षिणी बाइपास यानी मोकामा की ओर जाने वाली न्यू बाइपास से होकर पटना-अस्थावां-बिहारशरीफ की ओर जायेगी।
इसी प्रकार कारगिल चौक से नवादा की ओर जाने वाली बड़ी वाहन राजगीर रूट से होकर नवादा की ओर जायेगी। इस आलोक में बिहार, दीपनगर, सोहसराय, भागन बिगहा, रहुई एवं यातायात थाना को निर्देश आदेश दिया गया है कि उक्त आदेश का अक्षरशः के अनुसार अनुपालन सुनिश्चित कराये। बिहारशरीफ को उक्त अवधि में अपने स्तर से निगरानी रखने तथा विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देश दिया गया है।
यातायात थाना को डायवर्सन स्थल देवधा न्यू बाइपास एवं कारगिल चौक की ओर जाने वाले मोड़ के पास एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर चिन्हित करते हुए यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है। वहीं गावर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को निर्देश दिया गया है कि रूट डायवर्सन से संबंधित निर्देश साफ-साफ अक्षरों में डायवर्सन स्थल एवं उससे 500 मीटर पहले यथा 17 नंबर मोड़, पचासा मोड़, कारगिल चौक आदि स्थानों पर बैनर और बोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित करें।
- जानें व्हाट्सएप (WhatsApp) से वीडियो डाउनलोड करने के सुरक्षित तरीके
- जानें क्या है डोमिसाइल और कितना जरुरी है यह Domicile प्रमाण पत्र
- BPSC शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में भाषा की अनिवार्यता खत्म करना सरकारी मूर्खता
- बिहार शिक्षा विभाग का फरमान, शिक्षक करें लाल पेन का उपयोग
- बिहार शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, जानें कौन शिक्षक बनेंगे प्रभारी प्रधानाध्यापक