अन्य
    Friday, November 22, 2024
    अन्य

      केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पंडा कमेटी ने ब्रह्म कुंड परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

      राजगीर (नालंदा दर्पण)। आज 2 अक्टूबर को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के154 वीं जयंती समारोह पर पूरे भारत वर्ष में हर सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों से लेकर के वार्ड मोहल्ला तक के स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

      Central Reserve Police Force and Panda Committee conducted cleanliness campaign in Brahma Kund complex 3वहीं आज राजगीर ब्रह्म कुंड परिसर क्षेत्र में सीआरपीएफ के जवानों तथा पांडा कमेटी के सदस्यों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।

      इस अवसर पर सीआरपीएफ कमांडेंट अरविंद कुमार ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है अगर हम अपने जीवन को स्वस्थ, खुशहाल रखना चाहते हैं हमें अपने घर परिवार के साथ-साथ अपने क्षेत्र में भी साफ सफाई अनिवार्य रूप से रखनी चाहिए।

      वहीं पंडा कमेटी के प्रमुख कार्यकर्ता विकास कुमार ने कहा कि कुंड परिसर में सदैव पंडा कमेटी के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वच्छता करवाया जाता है और सभी पंडा कमेटी के कार्यकर्ता अपनी इच्छा अनुसार श्रमदान करते हैं।Central Reserve Police Force and Panda Committee conducted cleanliness campaign in Brahma Kund complex 1

      वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि राजगीर नगर परिषद के कोई भी सफाई कर्मी इस कुंड परिसर में आज मौजूद नहीं दिखाई दिए। इस स्वच्छता अभियान में इस ब्रह्म कुंड परिसर में सीआरपीएफ के ढाई सौ जवानों के साथ-साथ पंडा कमेटी के करीब 50 पंडा मौजूद रहे।

      इस अवसर पर सीआरपीएफ के अधिकारियों में फिरोज अली, नीलकमल भारद्वाज, अजीत कुमार, हरेराम कुमार, चंदन कुमार तिवारी, विनोद कुमार सिंह के साथ-साथ पंडा कमेटी के सुरेंद्र उपाध्याय, रविराज उपाध्याय, महेश उपाध्याय, अनूप उपाध्याय, अजीत उपाध्याय, संतोष कुमार, अवधेश कुमार, सूरज उपाध्याय, कौशल उपाध्याय आदि लोगों ने इस स्वच्छता अभियान में बढ़कर भाग लिया।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!