अन्य
    Friday, September 13, 2024
    अन्य

      स्विफ्ट डिजायर से यूं टकराई सीएम नीतीश कुमार की कारकेट वाहन, भाई-बहन समेत 3 जख्मी

      दुर्घटना स्थल पर पुलिस की सक्रियता तुरंत बढ़ गई और आम लोगों को वहां से दूर रखा गया। सभी लोगों को फोटो और वीडियो बनाने से रोक दिया गया

      CM Nitish Kumars carcart vehicle collided with Swift Dzire 3 injured including brother and sister 4

      नालंदा दर्पण डेस्क। सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कारकेड के साथ एक अन्य  वाहन के साथ टक्कर में तीन‌ लोग घायल हो गए।

      घटना आज सोमवार दोपहर को  बिहटा-सरमेरा मार्ग के चंडी थाना क्षेत्र के गौढ़ापर के पास हुई। घायलों का  इलाज कारकेड में शामिल सुरक्षा कर्मियों ने कराया।

      प्राप्त समाचार के अनुसार सीएम नीतीश कुमार को मंगलवार को बांका एक कार्यक्रम में जाना है। जहां वे मंदार पर्वत पर नवनिर्मित रोप वे का उद्घाटन करेंगे।CM Nitish Kumars carcart vehicle collided with Swift Dzire 3 injured including brother and sister 1

      इसी तैयारी की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात उनका कारकेड पटना से बांका जा रही थी और जैसे ही कारकेड गौढ़ापर के पास पहुंचीं बिहारशरीफ की ओर से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर वाहन से काफिले की टक्कर हो गई।

      इस  घटना में स्विफ्ट डिजायर का वाहन अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी और उसपर सवार तीन लोग घायल हो गए।

      कारकेड के अन्य सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में तीनों को वाहन से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल लाया।

      इस गाड़ी के  ड्राइवर संजीत कुमार मामूली रूप से सर में चोट लगने से घायल हुए तथा उस पर  सवार प्रभात कुमार तथा उसकी बहन सोनाली कुमारी को भी हल्की चोटे आई है।

      इलाज के बाद लोग अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गए। सभी घायल  नटराज कॉलोनी नवादा के रहने वाले हैं।

       

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!