हिलसा (नालंदा दर्पण)। आज 30 अगस्त को दैनिक जनता दरबार (Daily Janta Darbar) में हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार द्वारा 12 लोगों की समस्याओं को सुना गया।
श्री सुजीत कुमार पिता स्व. सुरेश प्रसाद, ग्राम रायपुर कोयल बिगहा, थरथरी द्वारा बताया गया कि उनका जमीन रायपुर कोयल बिगहा में है। उक्त जमीन को लेकर धुरी पासवान बगैरह द्वारा हमेशा तंग किया जाता है। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी, थरथरी को समस्या के निदान हेतु आदेशित किया गया।
श्री अरविन्द प्रसाद सिन्हा, प्रदेश सचिव जद (यू), किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ट द्वारा बताया गया कि मीरा देवी पति प्रवेश कुमार ग्राम माधोपुर डीह, चण्डी के जमीन का मोटेशन अंचल कार्यालय द्वारा दूसरे के नाम से कर दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को जाँच कर प्रतिवेदन देने हेतु आदेशित किया गया।
श्री अखिलेश कुमार, पिता बालदेव महतो, ग्राम विशुनपुर, थाना तेल्हाड़ा द्वारा बताया गया कि विपक्षी द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दंप्रसं की सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई की गई।
श्री मुकेश कुमार, प्रखंड शिक्षक, थरथरी द्वारा बताया गया कि बच्चे के बीमारी के कारण उन्हे बीएलओ के कार्य से मुक्त कर दिया जाय। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, थरथरी को जाँच कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया।
श्रीमती चन्द्रकली देवी पिता सीताशरण प्रसाद, ग्राम अकैड़ प्रखंड नगरनौसा द्वारा बताया गया कि उनको राशन पहले मिलता था, जो अभी बन्द कर दिया गया है। उनके द्वारा राशन कार्ड चालू कराने का अनुरोध किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रखंड आपर्ति पदाधिकारी, नगरनौसा को समस्या के निदान हेतु आदेशित किया गया।
इसी प्रकार अन्य आवेदकों को सुना गया तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
- Take special care: बरसात में खान-पान और सफाई का ऐसे रखें खास ध्यान
- Nav Nalanda Mahavihar: पूर्णतः रैगिंग मुक्त परिसर है नव नालंदा महाविहार
- नालंदा सिविल सर्जन ने टास्क पूरा नहीं करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई
- Avoid deadly dengue: जानलेवा डेंगू फैलने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम