Home इसलामपुर आहर से वृद्ध का शव बरामद, मौत या हत्या, जांच में जुटी...

आहर से वृद्ध का शव बरामद, मौत या हत्या, जांच में जुटी पुलिस

0

इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज थाना क्षेत्र के फतेह आहर के पास पइन से एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव पुलिस ने वरामद किया है। मृतक की पहचान वौरीडीह गांव के रामप्रवेश यादव के रुप में हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात से रामप्रवेश यादव गायब था। आज पानी से भरा पइन में उनका शव तैर रहा था। इसकी खबर फैलते ही आस पास के लोगों के बाच चर्चा का विषय वन गया।

मृतक के परिजनों का कहना है कि रविवार की शाम को रामप्रवेश यादव घर से किसी काम के लिए निकले थे। घर नहीं पहुचने खोजवीन कर रहे थे कि इसी दौरान पता चला कि उनका शव पानी में मिला है। उन्होंने आशंका व्यक्त किया कि बदमाशो ने हत्या कर शव का पानी में डाल दिया है।

थानाध्यक्ष ववन कुमार ने बताया कि शव को वरामद कर कर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। यह मौत है या हत्या है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल पुलिस दोनों पहलू पर पड़ताल में जुटी है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version