Home नालंदा प्रचंड गर्मी का प्रकोप, एक छात्र हुआ बेहोश, मचा अफरातफरी

प्रचंड गर्मी का प्रकोप, एक छात्र हुआ बेहोश, मचा अफरातफरी

0

बेन (नालंदा दर्पण)। इस भीषण उमसभरी गर्मी में स्कूल खोलने का फरमान गलत साबित हो रहा है। चिलचिलाती धूप और हीट वेव के कहर के बीच सरकारी स्कूल खुले हुए हैं। जिसके चलते बच्चों का हाल बेहाल है और शिक्षक भी गर्मी से त्रस्त हैं।

फिर भी आला अधिकारियों को कोई चिंता नही है। इतनी गर्मी के बाद भी बेन प्रखंड क्षेत्र में स्कूल खुले हुए हैं। अब खबर आने लगी है कि पड़ रही भीषण गर्मी के बीच छात्र-छात्राएं स्कूल में बेहोश होकर गिर रहे हैं।

ऐसे में सवाल उठना लाजमि है कि आखिर इतनी तेज और जानलेवा गर्मी में स्कूल चल कैसे रहें हैं। क्या इसकी चिंता शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों एवं बिहार सरकार को नहीं है।

खबर है कि आज बुधवार को बेन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामगंज में करीब साढ़े दस बजे के बाद चतुर्थ वर्ग के एक छात्र राजू कुमार बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसके बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने बताया कि साढ़े दस बजे चतुर्थ वर्ग का छात्र राजू कुमार कक्षा में बेहोश पड़ा था। जिसे आंखों पर पानी का छींटा दिया गया और चीनी-नमक-पानी का घोल दिया गया।

तदोपरांत 102 पर डायल कर सूचना दी गई और एम्बुलेंस के सहारे बेन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। जहां ईलाज किया जा रहा है। 

BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई

अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा

देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र

भीषण गर्मी से बीपीएससी शिक्षिका और दो छात्र-छात्रा हुए बेहोश

छात्रों की 50% से कम उपस्थिति पर हेडमास्टर का कटेगा वेतन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version