बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। प्याज की खेती करने वाले नालंदा जिले के किसानों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर है। अब उन्हें प्याज की खेती करने के बाद उसके रखाव करने के लिए खास चिंता करने की बात नहीं है। उनके लिए कृषि विभाग की ओर से क़दम उठाया गया है।
अब प्याज को सुरक्षित तौर पर रखने के लिए जिले में प्याज भंडारण गृह (गोदाम) का निर्माण किया जायेगा। जिला उद्यान विभाग की योजना के अनुसार जिले में आठ प्याज भंडारण का निर्माण किया जाना है। इच्छुक किसान योजना का लाभ उठा सकते हैं।
पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर योजना का लाभः जिला उद्यान विभाग की योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान समय नहीं गंवाये। क्योंकि विभाग पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर किसानों को लाभ देगा।
वैसे किसान जो विभाग से निबंधित हैं, वे योजना का लाभ लेकर ऑनलाइन विभाग के पोर्टल पर अपना आवेदन कर सकते हैं। जिन किसानों का आवेदन मानक को पूरा करेगा, वैसे किसानों को योजना से लाभान्वित किया जायेगा। किसानों के आवेदन की जांच परख बारीकी से की जायेगी।
75 प्रतिशत मिलेगा अनुदानः चयनित किसानों को प्याज भंडारण निर्माण के लिए किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान राशि दी जायेगी। जिले में आठ प्याज भंडारण निर्माण के लिए लक्ष्य है। एक भंडारण इकाई निर्माण पर छह लाख रुपये की लागत आएगी।
किसान इसका निर्माण करने के बाद निर्माण कार्य में हुए खर्च का ब्योरा देने के बाद विभाग उसकी जांच परख करने के बाद सरकार की ओर देय 75 प्रतिशत अनुदान की राशि का भुगतान कर दिया जाएगा अनुदान राशि डीबीटी के माध्यम से भुगतान होगा।
लाभ लेने के लिए किसानों को पंजीकृत होना जरूरी: इस योजना का लाभ लेने के लिए कृषि विभाग में पंजीकृत होना जरूरी है। पंजीकृत किसान ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही भूमि से संबंधित कागजात, आधार कार्ड आदि आवेदन के साथ देना होगा। जल्द ही पोर्टल एक्टिव हो जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। अभी पोर्टल नहीं खुल पा रहा है।
90 दिनों के अंदर होगा कार्य पूराः प्याज भंडारण के निर्माण के लिए चयनित किसानों के लिए स्वीकृति आदेश निर्गत होने के 90 दिनों के अंदर कार्य पूरा करना होगा। कार्य पूरा होने के बाद विभागीय अधिकारी स्थल की जांच भी करेंगे। ताकि पता चल सके कि सरकार के मानक के अनुरूप निर्माण हुआ है या की नहीं। निर्माण कार्य मानक के अनुरूप करना होगा।
पइन उड़ाही में इस्लामपुर का नंबर वन पंचायत बना वेशवक
अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा
अब सरकारी स्कूलों के कक्षा नौवीं में आसान हुआ नामांकन
गर्मी की छुट्टी में शिक्षकों के साथ बच्चों को भी मिलेगा कड़ा टास्क
बिहार को मिले 702 महिलाओं समेत 1903 नए पुलिस एसआइ