इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। विधुत विभाग की टीम ने इसलामपुर एंव खुदागंज थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में छापेमारी कर 8 लोगो को अवैध रुप से विधुत उपयोग करते पकड़ा है और जुर्माना लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है।
सहायक विधुत अभियंता उमाशंकर ने बताया कि विधुत विभाग की ओर से टीम गठीत कर इसलामपुर थाना के मोहनचक, मोवारकपुर, महरोगोरैया, और संडा गांव में छापेमारी किया गया।
इस दौरान मोहनचक गांव मे अवैध रुप विधुत उपयोग करते पकड़े गए पर रामजी प्रसाद पर 28523 रुपया, मोवारकपुर गांव के शशीभुषण प्रसाद सिंह पर 115484 रुपया, महरोगोरैया गांव के राजेश प्रसाद पर 3232 रुपया, संडा गांव के कमलेश प्रसाद पर 26750 रुपया, अजीत कुमार सिंह पर 26066 रुपया, और उपेंद्र प्रसाद पर 5240 रुपया, वही खुदागंज थाना क्षेत्र के मदारगंज गांव के सुरेंद प्रसाद पर 121596 रुपया,और जेठौना गांव के महेश कुमार पर 10332 रुपया जुर्माना लगाते हुए इन लोगों के खिलाफ इसलामपुर एंव खुदागंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है।
छापेमारी टीम मे अमरेश कुमार, संतन कुमार, सत्येंद्र कुमार, श्रवण कुमार, अनील कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, राजू प्रसाद गुप्ता, नीतीश कुमार, मनीष कुमार,टिंकु कुमार, अजय कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, अवनीश कुमार, राजू कुमार आदि कर्मी शामिल थे।
- चोरों ने पुलिस की जारी सुस्ती के बीच 50 हजार नकद समेत लाखों के जेवरात उड़ाए
- अज्ञात वाहन और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर
- उत्पाद विभाग की छापामारी टीम पर ग्रामीणों का हमला, आरोपी को छुड़ाया
- शराबबंदी को लेकर अपर मुख्य सचिव मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने की बैठक
- ऑटो पलटने से पिता का ईलाज करा घर लौट रहे पुत्र की मौत, दो गंभीर