अतिक्रमण हटाओ अभियान: बिहारशरीफ में फिर गरजा निगम का बुल्डोजर

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ नगर में सड़कों को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के पहले दिन शहर के महलपर से कतरीसराय तक की पक्की सड़क पर 30-35 दुकानों के अतिक्रमण को हटाया गया। यह अभियान न केवल शहर की सड़कों को व्यवस्थित करने की दिशा में एक कदम है, बल्कि बेरोकटोक आवागमन और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
इस अभियान का नेतृत्व नगर निगम के उप नगर आयुक्त शम्स रजा ने किया, जबकि संचालन की जिम्मेदारी सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा ने संभाली। अभियान के दौरान सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी विनय कुमार और कुंदन कुमार सहित निगम के कर्मचारी मौजूद रहे। सिटी मैनेजर सिन्हा ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान चार दुकानदारों पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया, जो नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।
अभियान शुरू करने से पहले नगर निगम ने दुकानदारों को माइकिंग के माध्यम से अपने अतिक्रमण को स्वयं हटाने की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद कई दुकानदारों ने इस निर्देश का पालन नहीं किया। नतीजतन निगम की टीम ने मुख्य नाले के ऊपर बने चबूतरों को तोड़कर सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराया।
इस दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध भी किया और दावा किया कि उन्हें कोई औपचारिक नोटिस नहीं दी गई। हालांकि निगम कर्मियों ने सूझबूझ से स्थिति को संभाला और दुकानदारों को समझाया कि माइकिंग के माध्यम से पहले ही सूचना दी जा चुकी थी।
कुछ दुकानदारों का कहना था कि उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए पर्याप्त समय या औपचारिक नोटिस नहीं दी गई। जवाब में सिटी मैनेजर सिन्हा ने स्पष्ट किया कि माइकिंग के माध्यम से सभी दुकानदारों को पहले ही सूचित किया गया था। उन्होंने कहा कि जब दुकानदारों ने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया तो निगम को यह कार्रवाई करनी पड़ी। हमारा उद्देश्य शहर को सुंदर और सुरक्षित बनाना है।
सिटी मैनेजर ने बताया कि अभियान के दूसरे दिन यानी बुधवार को हॉस्पीटल मोड़ से एतवारी बाजार तक अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए दुकानदारों और मकान मालिकों को फिर से माइकिंग के माध्यम से सूचित किया गया है कि वे स्वयं अपने अतिक्रमण को हटा लें। ऐसा न करने पर निगम की टीम द्वारा कार्रवाई की जाएगी। सिन्हा ने कहा कि यह अभियान सड़कों पर बेरोकटोक आवागमन सुनिश्चित करने और वाहन दुर्घटनाओं को कम करने के लिए शुरू किया गया है।









