Home नालंदा राजगीर में 9 वर्ष बाद भी नहीं बना एक भी वेंडर जोन,...

राजगीर में 9 वर्ष बाद भी नहीं बना एक भी वेंडर जोन, 20 सितंबर को प्रदर्शन करेंगे फुटपाथ दुकानदार

0

“पथ विक्रेता आजीविका का संरक्षण 2017 नियमावली के अनुसार कोई भी फुटपाथ विक्रेताओं को अतिक्रमण के नाम पर हटाने से पहले उनको पुनर्वासित करने का प्रावधान है, लेकिन राजगीर नगर परिषद के तमाम पदाधिकारी अपने अड़ियल रवैया के कारण आज तक अतिक्रमण के नाम पर सिर्फ फुटपाथ दुकानदारों को हटाकर अपना खानापूर्ति करते हैं, जबकि स्थाई अतिक्रमण के तरफ झांकने का भी हिम्मत नहीं करते…

राजगीर (नालंदा दर्पण)। नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच की मासिक बैठक का आयोजन सूरजकुंड परिसर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार पान ने किया।

Even after 9 years not a single vendor zone has been created in Rajgir footpath vendors will protest on 20th September 2इस अवसर पर मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने कहा कि  नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच फुटपाथ वेंडरों के हित के लिए लगभग 25 वर्षों से कार्यरत है।

भारत सरकार ने इनके पुनर्वासन के लिए पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 का निर्माण किया, उसके आलोक में बिहार सरकार ने पथ विक्रेता आजीविका का संरक्षण 2017 बनाया।

इस नियमावली के अनुसार कोई भी फुटपाथ विक्रेताओं को अतिक्रमण के नाम पर हटाने से पहले उनको पुनर्वासित करने का प्रावधान है, लेकिन राजगीर नगर परिषद के तमाम पदाधिकारी अपने अड़ियल रवैया के कारण आज तक अतिक्रमण के नाम पर सिर्फ फुटपाथ दुकानदारों को हटाकर अपना खानापूर्ति करते हैं, जबकि स्थाई अतिक्रमण के तरफ झांकने का भी हिम्मत नहीं करते।

इन सब मुद्दों को लेकर आगामी 20 सितंबर को वेंडिंग जोन का निर्माण नगर विक्रय समिति का नियमित बैठक, अतिक्रमण के नाम पर तंग तबाह नही करने मंच के नेताओं के ऊपर किये गए मुकदमे को वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर शांति पूर्वक प्रदर्शन करेगे।

मौके पर मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार पान ने कहा कि फुटपाथ दुकानदारों को  रोजगार को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का शुभारंभ किया है, जिससे कि फुटपाथ दुकानदार और सबल हो सके। वहीं दूसरी ओर नगर परिषद राजगीर के द्वारा इन्हें अतिक्रमणकारी घोषित किया गया है, जबकि केंद्र सरकार ने इनको स्वरोजगारी का दर्जा दिया है।

जब हमलोग पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के बात करते हैं तो पदाधिकारी मुकदमा करते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि उनकी मंशा संगठन के नेताओं के प्रति साफ नहीं है। न समय पर नगर विक्रय समिति की बैठक ही करते हैं और न ही राजगीर में आज तक एक भी वेंडिंग जोन का निर्माण नहीं किया गया है। यह अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर का दुर्भाग्य है।

इस बैठक में सभी जोन के सभी दुकानदार  सहित कार्यकारणी समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर कुंड जोन के अध्यक्ष राजू कुमार, झूला पर जोन के अध्यक्ष अजय कुमार यादव, फोटोग्राफर शैलेन्द्र कुमार, बस स्टैंड जोन के मनोज कुमार यादव, बाजार जोन के अध्यक्ष मदन बनारसी, स्टेशन जोन के अध्यक्ष सुनील कुमार, वीरायतन जोन के अध्यक्ष भूषण राजवंशी सहित सैकड़ो की संख्या में फुटपाथ दुकानदार उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version