नालन्दा (बिहारशरीफ)। नालंदा जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने एक प्रेस ब्यान जारी कर बताया है कि दलित/महादलित वर्ग के उत्थान के लिये एवं प्रताड़ित करने वालों के लिये सरकार द्वारा हर जिला में अनुसूचित जाति एवं जनजाति थाना कायम किया गया था। परन्तु इस जिले में सरकार के इस मिशन को नाकामयाब बनाने के लिये अनुसूचित जाति एवं जनजाति थाना के थानाध्यक्ष लगे हुये हैं।
श्री पासवान ने आगे लिखा है कि नालन्दा जिला मुख्यमंत्री के गृह जिला है और यही अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने के लिये भटकना पड़ता है, जो काफी चिंता का विषय है।
पूर्व में भी उनके द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति थाना के द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं करने के विरोध में बिहार शरीफ में मुख्यमंत्री बिहार एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति थानाध्यक्ष बिहारशरीफ को हमारे पार्टी की ओर से पुतला दहन बीते 27 जुलाई को को किया गया था।
इतना होने के बावजूद भी अनुसूचित जाति एवं जनजाति थानाध्यक्ष के रवैये में सुधार नहीं हो रही है। अब इस थानाध्यक्ष के खिलाफ पूरे नालन्दा जिला में नुक्कड़ सभा कर आंदोलन की रूप-रेखा तय करेंगे।
- महिला थानाध्यक्ष ने भैसासुर मोड़ के पास से नाबालिग यौन शोषण के आरोपी युवक को यूं पकड़ा
- एसडीपीआई के शमीम अख्तर के प्रयास से शिक्षक को मिला न्याय, अब नहीं करेंगे सपरिवार आत्मदाह
- चंडी प्रखंड के सरकारी मध्य विद्यालय उतरा के हेडमास्टर की करंट लगने से मौत
- इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड के ट्रैक पर लोहंडा के पास मिला अज्ञात युवती का धड़, पड़ताल में जुटी हिलसा पुलिस
- अतिक्रमण करने वालों पर नहीं हो रही कार्रवाई, मामला बेन के छकौड़ी विगहा गांव का