बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बीते दिन नालंदा जिले में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मौत अगल-अलग थाना क्षेत्र में हुई है।
पहली घटना में करंट लगने से किसान की मौत हो गई। वह अपने खेत में पटवन करने के लिए गया था और बरसात में मोटर चलाने के दौरान गिली मिट्टी होने के कारण शरीर में करंट दौड़ गया।
वहीं दूसरी मौत शौच करने जाने के दौरान तार की चपेट में आ जाने से एक युवक की हुई है। एक घटना नूरसराय और दूसरी गोखुलपुर ओपी थाना क्षेत्र की है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया।
पटवन के दौरान किसान की मौत: नूरसराय थाना क्षेत्र के अजनौरा गांव में खेत पटवन के लिए मोटर चालू करने के दौरान करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। उसे आनन फानन में वहां मौजूद लोगों ने इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 42 वर्षीय दामोदर केवट पिता योगेश्वर केवट के रूप में की गई है।
440 वोल्ट के तार की चपेट में आकर युवक की मौत: हरनौत थाना क्षेत्र के चौरिया पंचायत में खेत में शौच करने जा रहा युवक 440 वोल्ट की तार की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। तार पहले से टूटकर वहां पर गिरा हुआ था।
आसपास के किसानों ने जब युवक को देखा तो इलाज के लिए हरनौत पीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान 19 वर्षीय संदीप कुमार पिता सुरेश रविदास के रूप में की गई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंपकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
- नालंदा में जम्मू की तर्ज पर मां वैष्णो देवी मंदिर गढ़ रहे हैं गोड्डा के कारीगर
- जहानाबाद में पैसे लेकर फर्जी परीक्षा देते धराया नालंदा का कुंदन, समीर से लिए थे 30 हजार रुपए
- बिना चढ़ावा दिए यहाँ नहीं बनता है प्रमाण पत्र, बोले बीडीओ- कंप्लेन पर एक्शन डीएम को लेना है!
- गाँव-देहात तक फैली विभागीय कुव्यवस्था, एकंगरसराय प्रखंड क्षेत्र में पेयजल के लिए हाहाकार
- बेन ईलाके में चर्चा का विषय बना मंत्री श्रवण कुमार संग मुखिया की ऐसी वायरल तस्वीर