“वेशक यह पूरा मामला पुलिस की सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े करती है। झारखंड से बिहार तक कई थानों की सीमा पार करने के बावजूद शराब की इस बड़ी खेप को रोकने में लापरवाही बरती गई। अब देखना होगा कि नालंदा पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है…
बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। झारखंड से लेकर बिहार तक पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाते हुए शराब माफिया बड़े पैमाने पर अवैध शराब की तस्करी कर रहे हैं। इसी कड़ी में नालंदा जिले के चेरो ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 56 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब की खेप को जब्त किया है।
धान की भूसी के बीच छिपाई गई शराबः पुलिस ने ट्रक पर लदी 359 कार्टन शराब को पकड़ा। जिसे धान की भूसी के बोरों के बीच छिपाया गया था। ट्रक झारखंड के हजारीबाग से वैशाली जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन के चालक सीताराम पासवान को गिरफ्तार कर लिया। वह वैशाली जिले के गरौल थाना क्षेत्र के बस्ती सरसीकन किशनपुर गांव का निवासी है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाईः चेरो ओपी पुलिस को सुबह करीब 9 बजे सूचना मिली कि हजारीबाग की ओर से शराब लदा ट्रक आ रहा है। ट्रक को रोकने पर चालक ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। ट्रक में जीपीएस लगा हुआ था। जिससे माफिया ट्रक पर नजर रख रहे थे।
एनएच-20 पर 11 थानों की लापरवाहीः यह ट्रक झारखंड से लेकर नालंदा के सात थानों से होते हुए चेरो पहुंचा। गिरियक, पावापुरी, दीपनगर, सोहसराय, भागन बिगहा, वेना, हरनौत थाना क्षेत्र से गुजरने के बावजूद पुलिस शराब की खेप से अनजान रही। इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
3231 लीटर शराब जब्त, जांच जारीः ट्रक से 3231 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 56 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस को चालक के पास से फास्ट ट्रैक कार्ड, जीपीएस और एक की-पैड मोबाइल भी मिला है।
माफियाओं पर कड़ी नजरः चेरो पुलिस अब इस तस्करी के पीछे शामिल अन्य माफियाओं और धंधेबाजों की तलाश में जुट गई है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि ट्रक के आगे-पीछे निगरानी के लिए चार पहिया वाहन हो सकते हैं।
छापेमारी टीम में शामिलः इस कार्रवाई में ओपी प्रभारी बिकेश कुमार, जमादार गंगा प्रसाद, बिरझन राम, प्रमोद चौधरी, और सिपाही रामगोविंद कुमार, गुड्डू कुमार, पिंटू कुमार आदि शामिल थे।
- जून 2025 तक राजगीर क्रिकेट स्टेडियम को तैयार करने का आदेश
- शिक्षिका के साथ मारपीट-दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल, पुलिस कार्रवाई पर सवाल
- NH-20 किनारे पेड़ से लटके रहस्यमयी शव की हुई पहचान, जांच में जुटी पुलिस
- मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजनाः आवेदन की तारीख बढ़ी, उठाएं लाभ
- इंडियन आइडल फेम अरुणिता-पवनदीप ने राजगीर महोत्सव में बांधे सुरो की शमां