राजगीर (नालंदा दर्पण)। राजगीर मलमास मेला में आई डांसर के बीच सड़क पर मारपीट की घटना हुई है। सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो राजगीर मलमास मेला के अंदर लगाए गए थिएटर कैंपस का है।
दरअसल, राजगीर में एक महीने तक चलने वाले मलमास मेला का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को उद्घाटन किया था। इस मेले में तरह तरह से स्टाल के साथ साथ लोगों के मनोरंजन कि भी खास व्यवस्था है।
इस बार के मलमास मेला में तीन थियेटर लगाए गया हैं, जिसमें पांच सौ से भी अधिक महिला डांसर को बुलाया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरमाइशी गाने पर नर्तकियों के नाच गाने से प्रसन्न होकर कुछ लोग नर्तकी को पैसा दे रहे थे इसी दौरान पैसे लेने के होड़ में नर्तकियों के बीच तकरार शुरू हो गई।
तकरार के बाद दोनों नर्तकियों का गुट आपस मे भिड़ गए। देखते ही देखते मामला मारपीट में तब्दील हो गया। मारपीट शुरू होते ही भगदड़ मच गई।
इस मारपीट के दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं इस घटना को लेकर मेले में आए हुए श्रद्धालुओं ने कहा कि समझ नही आता सरकार थिएटर का आयोजन क्यों कर रही।
- चंडी थाना की पुलिस पर गंभीर आरोप, शिकायत लेकर आए पीड़ित को ही कूच दिया
- नालंदा भ्रमण पर पहुंचे महामहिम, कहा- राजगीर हमारी सांस्कृतिक विरासत
- राजगीर में खुला मलमास मेला थाना, बोले एसपी- यहाँ दर्ज शिकायत पर होगी त्वरित कार्रवाई
- नालंदा सांसद ने राजगीर मलमास मेला स्पेशल ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
- नूरसराय बाजार के हिलसा मोड़ पर युवक की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या