बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में फर्जी नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। पटना हाई कोर्ट के आदेश पर मामले की पड़ताल में जुटी पटना निगरानी विभाग की टीम आए दिन फर्जी नियोजित शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।
इसी कड़ी में एक ताजा मामला सिलाव प्रखंड के जगदीशपुर प्राइमरी स्कूल से सामने आया है। जहां पदास्थापित फर्जी पंचायत शिक्षक पंकज कुमार का प्रमाणपत्र निगरानी जांच में गलत पाया गया है।
इस संबंध में निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर लाल मुहम्मद ने फर्जी पंचायत शिक्षक पंकज कुमार के खिलाफ नालंदा थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। पंकज वर्ष 2013 में पंचायत शिक्षक के पद पर बहाल हुआ था।
लेकिन निगरानी जांच में उसका मैट्रिक का अंक पत्र गलत पाया गया है। इसीलिए एफआईआर दर्ज करायी गयी है। फिलहाल नालंदा थाना पुलिस द्वारा नामजद फर्जी नियोजित शिक्षक पंकज कुमार को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
- Bihar Education Department Big News: जानें किस तिथि से तय होगी विशिष्ट शिक्षकों की वरीयता
- नियोजित शिक्षक से अधिक BPSC टीचर निकल रहे फर्ज़ी, इसका जिम्मेवार कौन?
- Bihar Education Department Big News: जानें शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन की बनेगी कैसी नीति
- नालंदा DM ने सामान्य शाखा के लिपिक को किया सस्पेंड, ली रिश्वत, जानें मामला