Home चंडी Fire rained in Nalanda: चंडी और नगरनौसा में ठनका से 2 लोगों...

Fire rained in Nalanda: चंडी और नगरनौसा में ठनका से 2 लोगों की मौत

Fire rained in Nalanda: 2 people died in Chandi and Nagarnausa due to lightning

चंडी (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के चंडी और नगरनौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग गांव में बारिश के बीच ठनका (Fire rained in Nalanda) गिरने की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक के बुरी तरह से झुलस जाने की सूचना है।

पहली घटना चंडी थाना क्षेत्र अतंर्गत प्राणचक गांव की है, जहां 48 वर्षीय बृजन जमादार की खेत में काम करने के दौरान ठनका की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं  नगरनौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोनियमपुर गांव में बारिश में नहाने के दौरान ठनका की चपेट में आने से एक किशोर की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान अरुण कुमार का 12 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार में हुई। अरुण घर के पास ही बारिश में नहा रहा था कि उसी दौरान ऐसा हादसा हो गया।

वहीं, पावापुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोसरावां गांव में बारिश के दौरान ठनका की चपेट में आने से अजय सिंह का 30 वर्षीय पुत्र गुड्‌डू सिंह बुरी तरह से झुलस गया। जिसका इलाज पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version