Home अपराध करायपरसुराय उपप्रमुख के घर पर गोलीबारी, छुपकर बचाई जान

करायपरसुराय उपप्रमुख के घर पर गोलीबारी, छुपकर बचाई जान

Firing at the house of Karayparsurai Deputy Chief, he saved his life by hiding
Firing at the house of Karayparsurai Deputy Chief, he saved his life by hiding

हिलसा (नालंदा दर्पण)। करायपरसुराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मकरौता पंचायत के फतेहपुर गांव में वर्तमान पंचायत समिति सदस्य एवं पूर्व उपप्रमुख राधा देवी के घर पर बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की। इस दौरान किसी तरह उनके परिजनों ने छुपकर अपनी जान बचाई।

घटना के दौरान अपराधियों ने उपप्रमुख प्रतिनिधि का मोबाइल भी छीन लिया। दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे। किसी तरह पीड़ित प्रतिनिधि के पुत्र ने डायल 112 पर फोन कर घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय थाना को जानकारी दी।

पीड़ित उपप्रमुख राधा देवी के प्रतिनिधि पति संजय प्रसाद के अनुसार कुछ दिनों पहले उनके खेत से सिंचाई के लिए लगा मोटर चोरी हो गया था। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस जांच में सुभाष कुमार नामक व्यक्ति की संलिप्तता पाई गई। इसके बाद बदमाशों ने उन्हें मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया।

संजय प्रसाद ने बताया कि छठ पूजा के दिन बदमाशों ने रास्ता रोककर उनके पुत्र नीतीश के साथ मारपीट की थी। मुकदमा वापस लेने से इनकार करने पर बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से उनके घर पर हमला कर दिया। करीब 10-12 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने उनके घर पर चढ़कर गोलीबारी की। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है।

घटना के समय पीड़ित परिवार ने थाना को बार-बार फोन किया। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चिकसौरा थानाध्यक्ष ने बताया कि गोलीबारी की सूचना पर जांच शुरू कर दी गई है।

इस बीच फतेहपुर गांव में हुई गोलीबारी के बाद घटना से जुड़े दो आरोपियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस इस वीडियो का सत्यापन करने में जुटी है। इस घटना से गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं और पुलिस की निष्क्रियता से स्थिति और बिगड़ सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version