Home रहुई नालंदा SP का खुलासाः बैंक-ज्वेलर्स शॉप लूटेरों ने मारी थी चौकीदार को...

नालंदा SP का खुलासाः बैंक-ज्वेलर्स शॉप लूटेरों ने मारी थी चौकीदार को गोली

0
Nalanda SP's disclosure: Bank-jeweller shop robbers had shot the watchman
Nalanda SP's disclosure: Bank-jeweller shop robbers had shot the watchman

रहुई (नालंदा दर्पण)। बीते शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि रहुई थाना क्षेत्र के बजरंगी मोड़ के समीप पंजाब नेशनल बैंक और एक ज्वेलर्स शॉप पर लूट की कोशिश के दौरान चौकीदार अलखदेव पासवान की सतर्कता और साहस ने एक बड़ी घटना को टाल दिया। इस प्रयास में अपराधियों ने गोली चलाई, जिसमें चौकीदार अलखदेव पासवान जख्मी हो गए।

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मो. फैयाज उर्फ झोझा को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी पिस्तौल, 315 बोर का कारतूस, लोहे का कटर, रड, पेचकस, घटना में प्रयुक्त कपड़े और बैंक गेट के पास का टूटा हुआ ताला बरामद किया गया।

शनिवार की रात को चौकीदार अलखदेव पासवान और दिलीप पासवान बैंक और बाजार क्षेत्र में गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान तीन अज्ञात बदमाश बैंक और ज्वेलर्स शॉप में लूटपाट का प्रयास कर रहे थे। चौकीदारों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में अलखदेव पासवान घायल हो गए, लेकिन उनकी सतर्कता के कारण लूट की योजना विफल हो गई।

नालंदा पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से 48 घंटे के अंदर अभियुक्तों की पहचान कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास है और वह पिछले 10 वर्षों से नालंदा में सक्रिय है। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में लगभग 20 मामले दर्ज हैं।

एसपी भारत सोनी ने चौकीदार अलखदेव पासवान की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सतर्कता और साहस ने न केवल एक बड़ी लूट को नाकाम किया बल्कि रहुई बाजार की सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया। घायल चौकीदार का इलाज अस्पताल में जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस टीम पूरी कोशिश कर रही है कि जल्द ही सभी अपराधियों को पकड़कर कानून के हवाले किया जाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version