बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के अस्पताल रोड अवस्थित सीटी अल्ट्रासाउंड सेंटर फर्जीवाड़ा (Fraud Cases) कर चलाया जा रहा है। इस बात का खुलासा बिहार स्वास्थ्य विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी द्वारा नालंदा जिला पदाधिकारी को प्रेषित एक पत्र से हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने सीटी अल्ट्रासाउंड सेंटर अस्पताल रोड बिहारशरीफ नालंदा का फर्जी हस्ताक्षर कर संचालित करने के संबंध में 22 सितंबर,23 को पत्र लिखा है। लेकिन इस पत्र के आलोक में अधोहस्ताक्षरी के स्तर से अबतक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की बात बतायी जा रही है।
दरअसल रोहतास जिले के महावीर बीघा शिवराज देहरी निवासी डॉक्टर विजय प्रताप सिंह (MBBS MD Radiology. Reg No. 14789) ने स्वास्थ्य विभाग को यह आरोप-पत्र विभाग को उपलब्ध कराया गया है कि उनके डुप्लीकेट हस्ताक्षर करके बिना सहमति के उनके सार्टिफिकेट का प्रयोग करते हुए सीटी अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन किया जा रहा है, जो फर्जी एवं अवैध है।
उसी आलोक में विशेष कार्य पदाधिकारी ने परिवाद की छायाप्रति संलग्न करते हुए जिला पदाधिकारी से सीटी अल्ट्रासाउंड सेंटर अस्पताल रोड के खिलाफ अविलम्ब जांच कराते हुए नियमानुकूल कार्रवाई करने एवं कृत कार्रवाई से विभाग को अवगत कराने का अनुरोध किया था।
इस कार्रवाई को उच्च प्राथमिकता दिए जाने की बाबत असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, नालंदा को भी सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित की गई थी।
- NEET paper leak: पेपर लीक माफिया संजीव मुखिया का करीबी एकंगरसराय से धराया
- Amrapali Training Center: अब नवोदित कलाकारों को मिलेगा जिलास्तरीय प्रशिक्षण
- Nalanda University Admission: जानें नालंदा विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम और नामांकन की प्रक्रिया
- Murder: पइन में यूं फेंका मिला अज्ञात गर्भवती का शव, जांच में जुटी पुलिस
- E-education portal: डीडीसी ने शिक्षा विभाग की लाभुक योजनाओं का लिया जायजा