बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। आज शनिवार को बिहार चिकित्सा एव जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा नालंदा के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदर्शन के माध्यम से 21 सूत्री मांग पत्र सिविल सर्जन नालंदा को सौपा।
संजय कुमार जिला मंत्री नालंदा सह राज्याध्यक्ष बिहार चिकित्सा एव जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि विभिन्न जिलो मे स्वास्थ्य कर्मियो का आर्थिक शोषण के उद्देश्य से स्थानांतरण का भय दिखाकर भयादोहन का प्रयास किया जा रहा है ,संघीय पदधारको का दमन किया जा रहा है।
अविलंब समस्याओं का समाधान नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन एव नियमित/संविदा संयुक्त मंच के द्वारा हड़ताल किया जायेगा।
इस धरना-प्रदर्शन मे अरविंद कुमार, रितेश कुमार, वृजनंदन प्रसाद, , चन्द्रकांत कुमार, मीना कुमारी,ज्योत्सना कुमारी, नीलम कुमारी, प्रेमलता कुमारी, अभिषेक राज, पूनम कुमारी, कौशलेंद्र मेहता, विरेन्द्र कुमार, बिष्णुकांत पांडे, निर्जला कुमारी, यशोदा कुमारी सहित सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया।
- प्रेम प्रसंग को लेकर उपजे विवाद शांत कराने गई पुलिस दल पर हमला
- राजगीर मलमास मेला की तैयारी को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी ने बैठक कर दिए कई अहम निर्देश
- सिलावः दहेज की खातिर महिला की हत्या, ट्रैक के पास मिला शव
- सामूहिक अवकाश पर जाएंगे जिले के 102 एंबुलेंसकर्मी, 4 माह का बकाया वेतन और ईपीएफ की कर रहे हैं मांग