Home नालंदा किसी भी शिक्षक-कर्मी का वेतन लंबित रखने पर अफसरों होगी पर करवाई...

किसी भी शिक्षक-कर्मी का वेतन लंबित रखने पर अफसरों होगी पर करवाई होगी

If the salary of any teacher-employee is kept pending, action will be taken against the officers
If the salary of any teacher-employee is kept pending, action will be taken against the officers

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) ने एक पत्र जारी कर सभी कर्मियों एवं शिक्षकों का वेतन भुगतान ससमय करने का आदेश दिया है। ऐसा नहीं होने पर जिम्मेवार अफसरों पर कार्रवाई किए जाने की बात भी कही है।

डीईओ ने लिखा है कि शिक्षकों एवं कर्मियों के लंबित वेतन भुगतान की शिकायतें आये दिन अधोहस्ताक्षरी, जिला पदाधिकारी के समक्ष एवं लोक शिकायत के विभिन्न फोरम पर प्राप्त होते हैं। इसी प्रकार अंतर वेतन एवं अन्य प्रकार के वेतन संबंधी शिकायतें भी प्राप्त हो रही है।

अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के प्रसंगाधीन पत्र के आलोक में सभी को यह निर्देश दिया जाता है कि आगामी एक सप्ताह में अभियान चलाकर लंबित वेतन भुगतान संबंधी सभी मामलों का नियमानुसार निष्पादन करते हुए इस आशय का प्रमाण-पत्र देंगे कि वेतन भुगतान का कोई भी मामला लंबित नहीं है।

डीईओ ने लिखा है कि वेतन भुगतान की समीक्षा प्रत्येक सप्ताह के बुधवार को 11 बजे पूर्वाहन से अधोहस्ताक्षरी कार्यालय कक्ष में की जाएगी। जिसमें सभी संबंधित प्रतिवेदन के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होगे।

डीईओ ने लिखा है कि यदि किसी भी स्तर से जानबूझकर किसी कर्मी अथवा शिक्षक का वेतन लंबित रखा गया पाया जाएगा तो ऐसे मामले को गंभीरता से लेते हुए विभागीय कार्रवाई हेतु सक्षम प्राधिकार को आरोप पत्र गठित कर भेज दिया जाएगा। कृपया इसे गंभीरता से लिया जाय।

BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई

अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा

देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र

भीषण गर्मी से बीपीएससी शिक्षिका और दो छात्र-छात्रा हुए बेहोश

छात्रों की 50% से कम उपस्थिति पर हेडमास्टर का कटेगा वेतन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version