बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी-पीर पहाड़ी मोहल्ला स्थित सतेंद्र पंडित के मकान से हथियार के साथ 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें 5 नाबालिग छात्र भी शामिल हैं।
ये सारे बदमाश पढ़ाई के नाम पर शहर में रहते थे और चोरी, बाइक चोरी व छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। उनके पास से तीन देसी कट्टा, 8 कारतूस, 5 मोबाइल, ताला तोड़ने का औजार और चोरी की दो बाइक बरामद की गयी है।
सदर डीएसपी डॉ. शिवली नोमानी के अनुसार शनिवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली थी एक मकान में कुछ अपराधकर्मी हथियार से लैश होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं।
वरीय पदाधिकारियों को सूचना देने के बाद, पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देशन में लहेरी थानाध्यक्ष एवं आसूचना इकाई के पदाधिकारी एवं कर्मियों की एक विशेष टीम के द्वारा तत्क्षण कार्रवाई की गई एवं पीर पहाड़ी क्षेत्र स्थित सतेंद्र पंडित की मकान की घेराबंदी की गई।
इसके बाद पुलिस के द्वारा अंतरजिला गिरोह के 8 अपराध कर्मियों को लोडेड हथियार, गोली के साथ चोरी किए गए मोटरसाइकिल एवं अपराधिक घटनाओं में प्रयोग किए जाने वाले औजार के साथ मौका ए वारदात से बरामद किया गया। जिनमें 5 नाबालिग हैं। बिहारशरीफ में पढ़ाई के बहाने रहकर ये लोग लूट,चोरी जैसी घटनाओ को अंजाम देते थे।
डीएसपी के अनुसार गिरफ्त में आए अभ्युक्तों का अपराधिक इतिहास भी पाया गया है। बरामद हुए हथियार एवं अन्य सामानों के संबंध में अलग से लहेरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों से गहराई से पूछताछ करने के संदर्भ में कई मोटरसाइकिल चोरी एवं अन्य अपराधिक घटनाओं का उद्भेदन भी हुआ है। वह अन्य घटित घटना में इन लोगों की संलिप्तता के संबंध में भी अनुसंधान किया जा रहा है।
क्या क्या हुआ बरामदः 03 देसी पिस्तौल, 08 जिंदा कारतूस, 05 मोबाइल सेट, 01 रेती लोहा काटने वाला, 01 ताला तोड़ने वाला औजार, चोरी किया गया 02 मोटरसाइकिल।
कौन-कौन हुआ गिरफ्तारः गिरफ्तार अभ्युक्तो में नालंदा जिला अंतर्गत मानपुर थाना क्षेत्र के हरगांव गांव निवासी कैलाश पासवान का पुत्र राजा कुमार, संजय प्रसाद का पुत्र जितेंद्र कुमार, राजगीर थाना क्षेत्र के नई पोखर रसलपुर गांव निवासी उमेश भारती का पुत्र मिथुन कुमार शामिल है।
छापेमारी में कौन कौन हुए शामिलः छापेमारी टीम में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के अलावे, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, दरोगा पंकज कुमार, डीआईयू प्रभारी चंदन कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रही।
- सेवा, शिक्षा और साधना का धंधा कर भूमिहीन दलित परिवारों को बेघर करता वीरायतन
- अवैध वसूली रोकने गई पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी, वाहन क्षतिग्रस्त, दारोगा समेत कई चोटिल
- राजगीर में नवनिर्मित विशाल गुरुद्वारा के दर्शन के लिए विदेशों से पहुंच रहे श्रद्धालु
- इसलामपुरः साला ने की थी श्रृंगार दुकान में चोरी, बहू ने अंडकोष में घोपा चाकू
- नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 3 युवकों के संदेहास्पद स्थिति में शव मिले
Comments are closed.