Home गाँव जेवार दमोदरपुर बल्धा पंचायत में मुखिया, पंचायत सेवक और कनीय अभियंता ने लूटी...

दमोदरपुर बल्धा पंचायत में मुखिया, पंचायत सेवक और कनीय अभियंता ने लूटी करोड़ों की योजना

0

नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले के नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत दमोदरपुर बल्धा पंचायत में मुखिया, पंचायत सेवक, कनीय अभियंता और बिचौलिया ने मनरेगा के तहत क्रियान्वित करोड़ों की योजना की राशि का बंदरबांट कर लिया है।

इस पंचायत में रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति, मुखिया और बिचौलिया से लेकर पूरा विभागीय तंत्र भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं। इस पंचायत में फर्जी जॉब कार्डधारी और योजना दोनों एक दूसरे के पोषक हैं।

यहां पईन उड़ाही, स्कूल की घेराबंदी, वृक्षारोपण कार्य, आरसीसी पुल निर्माण एवं अलंग कार्य, पीसीसी कार्य, मिटटी भराई एवं फेवर ब्‍लॉक तथा होम पाईप कार्य, नाली स्लेप सोख्ता आदि मनमानी तरीके से निपटाए गए हैं।

इस पंचायत में पिछले एक साल के दौरान जिन विकास योजनाओं में भारी लूट खसोंट मचाई गई है, उनकी सूची नीचे जारी की जा रही है। करोड़ों की इस लूट में प्रायः योजना जमीन पर उतरने के पहले उसे हड़प ली गई है। पईन उड़ाही और वृक्षारोपण जैसे कार्य कागज में समेट दिए गए हैं। इसके पहले भी व्यापक योजनाओं को कागज पर ही मूर्त रुप देकर करोड़ों का बंदरबांट हो चुका है।

  • ग्राम चौरासी में कनकपुर खंधा में सुरेश प्रसाद के खेत से लेकर स्‍व. रामेश्‍वर प्रसाद के खेत तक पईन उडाही
  • बलवा खन्‍धा में सत्‍यनारायण सिंह के खेत से वृजमोहन सिंह के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • अहरा खन्‍धा में शिवदहीन सिंह के खेत से बैकुण्‍ठ सिंह के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम जलालपुर पासवान चौक से दिनेश प्रसाद के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम महानन्‍दपुर में रेलवे लाईन से सोनवर्षा खंधा राजेन्‍द्र महतो के खेत तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम शाहपुर में मिल्‍कीपर सोता कोना तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम बदलविगहा तालाब के पास पूरब पुल तक पईन उडाही
  • ग्राम बैरीगंज भागवत जी के खेत से रामेश्‍वर जी के खेत तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम बैरीगंज विनोद जी के खेत से विजय यादव के खेत तक पईन उडाही
  • ग्राम लच्‍छु बिगहा दराघी खंधा में सुधीर प्रसाद के खेत से तीन मुहानी पुल तक पैन खुदाई एवं पुल का निर्म
  • ग्राम लच्‍छुविगहा तीन मोहानी पुल से उतर देवकुमार के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम महानन्‍दपुर सोनबरसा खंधा रेलवे लाईन के पास बर के पेड तक पईन उडाही
  • ग्राम बैरिगंज अरूण प्रसाद खेत से विजय प्रसाद खेत तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम बैरिगंज उमेश चौधरी के खेत से नवल प्रसाद के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम बैरिगंज विजेन्‍द्र प्रसाद के खेत से मुन्‍ना प्रसाद खेत तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम चौरासी में स्‍व. गनौरी प्रसाद के खेत से संजय प्रसाद के खेत तक पैन खुदाई
  • ग्राम खपुरा हरि मास्‍टर के खेत से मुनी जी के खेत तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम खजूरिया विगहा उर्मिला देवी के खेत से उतर चन्‍द्र महतो के खेत तक पैन उडाही कार्य
  • ग्राम खजूरिया विगहा सुभाष यादव के खेत से उतर रामवली साव के खेत तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम खपुरा में वसंत प्रसाद के खेत से सुदीश प्रसाद के खेत तक पईन उडाही
  • जलालपुर में स्‍व. लालदेव पासवान के खेत से लेकर राजाराम प्रसाद के खेत तक पईन उडाही
  • ग्राम चौरासी में महावीर महतो के खेत से लेकर आगनबाडी केन्‍द्र तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम चौरासी स्‍व. खिरू सिंह के खेत से लेकर स्‍व. अयोधया प्रसाद के खेत तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम महानंदपुर में रामदेव प्रसाद के पुल से लेकर फाटाविगहा के कोना तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम महानंदपुर में श्री मैन खंधा में विलास के खेत से लेकर लक्ष्‍मीजी के कोना तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम शाहपुर छोटकी किता गुलाम सिंह के खेत से भुनू सिंह के खेत के कोना तक पईन उडाही
  • ग्राम खपुरा खुर्द में हामिनपुर सुबोध प्रसाद के खेत से बाबा के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम खपुरा खुर्द में दरीयापुर मिलाली प्रसाद के खेत तक से रेलवे लाईन तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम बदलवगिहा में मध्‍य विधालय से अरहा खंधा के पुल तक पैन उडाही कार्य
  • ग्राम बदलविगहा में मध्‍य विधालय से दक्षिण डाक स्‍थान से पुरब रामचन्‍द्र चौधरी के खेत से उतर विजय पैन
  • ग्राम खपुरा कला में नलापर चिरारीपर से सुदीश प्रसाद के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम खपुरा किशोर प्रसाद यावजी के खेत से अन्‍नु प्रसाद यादव जी के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • दामोदपुर स्‍व. माधव सिंह के खेत से विजिन्‍द्र महतो के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम बैरिगंज विजय महतो के खेत से आरईओ रोड तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम खपुरा खुर्द में अजय प्रसाद के खेत से रेलवे लाईन तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम खपुरा लंगोटिया खंधा में उदय प्रसाद के खेत से राजकिशोर प्रसाद के खेत तक पैन खुदाई
  • ग्राम दामोदरपुर अहरा खंधा आरसीसी पुल से पश्चिम श्‍यामबिहारी साव के खेत तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम बैरिगंज अरविन्‍द कुमार के घर से लक्षमण जी के खेत से आरईओ रोड तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम शाहपुर बाहा खंधा में मुकेश कुमार के खेत से उतर पश्चिम रेलवे लाइन तक पईन खुदाई कार्य
  • ग्राम दामोदरपुर मुरकटा खंधा पुल से दक्षिण रामअनुग्रह शर्मा के खेत तक पईन खुदाई
  • ग्राम दामोदरपुर आहर खंधा में 208 कोना के पूर्व मुरकटा पुल तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम सरैया बन्‍धु खन्‍धा पूल तट से बलवा कोना कामेश्‍वर प्रसाद के खेत से होते हुए चौरासी कोना तक पईन
  • दामोदरपुर नरेन्‍द्र कुमार गौशाला से जगदीश मांझी घर तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम दामोदरपुर रामप्रवेश प्रसाद के खेत बगल से रेलवे लाईन तक पईन खुदाई कार्य
  • दामोदरपुर अर्जून पासवान के खेत से बच्‍चु बाबू के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम खपुरा में रामअनुज प्रसाद के खेत से ढेकही खंधा तक पईन उडाही
  • ग्राम खपुरा में रेलवे लाईन से सुदीश प्रसाद के खेत तक मुरकटा खंधा में पईन उडाही
  • ग्राम दामोदरापुर में बजरंग स्‍थान से लेकर अधीन राम के खेत तक पईन उडाही
  • ग्राम खपुरा में नैकाहर खंधा में जयनन्‍दन प्रसाद के खेत से मनोज कुमार यादव जी के खेत तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम जलालपुर में अहरा खंधा में पुल पर से लेकर जगदीश प्रसाद के खेत तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम बदलविगहा में सतीश प्रसाद के खेत से लेकर भोला पासवान के खेत तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम शाहपुर चकपर से शाही खंधा कोना तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम दामोदरपुर आहरा खंधा भूषण सिंह के खेत से आर0ई0ओ0 रोड के कोना तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम बदलविगहा मिल्‍की पुल से आरईओ रोड तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम बदलविगहा बही खंधा कोना से पश्चिम की ओर रमेश्‍वर चौधरी के खेत तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम शाहपुर के किता सत्‍यनारायण सिंह के खेत से निरंजन कुमार के खेत तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम शाहपुर में नारायण सिंह के बोरिंग से बोरिंग कोना महेश प्रसाद के खेत तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम शाहपुर के साही खंधा में कमलासिंह के खेत से विजय सिंह के खेत तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम खजूरिया विगहा में रामप्रवेश जमादार के खेत से उतर महेश प्रसाद के खेत तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम शाहपुर में कुरनिया कन्‍दर पुल से ललन सिंह के वोरिंग तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम खजूरिया विगहा में रामदेव पासवान के खेत से होते उतर दुखी जमादार के खेत तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम शाहपुर छोटकी किता हरनंदन सिंह के खेत से चक पर तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम बलधा में आरईओ रोड पुल से लेकर रेलवे स्‍टेशन लच्‍छुविगहा तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम बदलविगहा में मिल्‍की कोना से पुल तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम चौरासी में गंगटी खंधा में सत्‍येन्‍द्र पटेल के खेत से लेकर युगल किशोर प्रसाद के खेत तक पैन खुदाई
  • ग्राम चौरासी में चीकट खंधा में स्‍व0 द्वारिका प्रसाद से लेकर स्‍व0 रामस्‍वरूप प्र0 के खेत तक पईन उडाही
  • ग्राम शाहपुर में पीपलतर से रेलवे लाईन तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम दामोदरपुर आहर खंधा रोड से महेन्‍द्र साव के कोना तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम शाहपुर में लक्ष्मीजी के कोना से शोता पुल तक पइन खुदाई कार्य
  • ग्राम जलालपुर में अ‍हरा खंधा में पुल पर से लेकर जगदिश प्रसाद के खेत तक पईन उडाही
  • ग्राम दामोदरपुर में बसुदेव राम के खेत के बगल से हनुमान जी मंदिर के कोना तक पईन खुदाई कार्य
  • शाहपुर संतोश सिंह के खेत से रेलवे लाइन तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम महानन्‍दपुर घोघड खंधा में सफाई एवं शम्‍भु के खेत सामने पुलिया निर्माण कार्य
  • ग्राम महानन्‍दपुर में धोघठा खंधा में शम्‍भु प्रसाद के खेत से मदन ठाकुर के कोना होते हुए फाटाविगहा पुल तक पईन उड़ाही
  • ग्राम जलालपुर में चिरारी पर से स्‍व. अखिलेश ठाकुर के खेत तक पैन खुदाई कार्य
  • ग्राम दामोदरपुर अहरा खंधा 208 आर आर ओ रोड से उतर से अश्विनी कु0 के खेत तक पईन उडाही
  • ग्राम दामोदरपुर अहरा खंधा 208 अश्विनी कुमार खेत से अहरा कोणा तक पईन उडाही
  • ग्राम खपुरा में लंगोटीया खंधा विधी जी के खेत से किशोर प्रसाद के खेत तक पईन उडाही
  • ग्राम बदलविगहा विजय यादव के खेत से उतर नरेश चौधरी के खेत तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम बैरीगंज अरविन्‍द पटेल के खेत से कृष्‍णा महतो के खेत तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम लच्‍छुविगहा में निगार पुल से देवेन्‍द्र प्रसाद के खेत तक पईन उडाही कार्य
  • ग्राम दामोदरपुर में बन्‍धु खंधा में उमेश प्रसाद के खेत से बूटू प्रसाद तक पईन उडाही एवं पूलिया निमार्ण
  • ग्राम खजुरिया विगहा में भीम महतो के खेत से बडकी बबूलीया खंधा महवीर महतो के खेत तक पैन खुदाई कार्य

1.65 करोड़ खर्च से बजबजाती नाली बना राजगीर सरस्वती नदी कुंड

ग्रीष्मावकाश में आवासीय प्रशिक्षण पर भेजे गए 600 शिक्षक 

TRE-3 पेपर लीक मामले में उज्जैन से 5 लोगों की गिरफ्तारी से नालंदा में हड़कंप

ACS केके पाठक के भगीरथी प्रयास से सुधरी स्कूली शिक्षा व्यवस्था

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बजट 2024-25 पर चर्चा सह सम्मान समारोह

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version