Home नालंदा सभी सरकारी स्कूलों के आइसीटी लैब में होगी इंटरनेट की सुविधा

सभी सरकारी स्कूलों के आइसीटी लैब में होगी इंटरनेट की सुविधा

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के लगभग 201 सरकारी विद्यालयों में आइसीटी लैब स्थापित कर दी गई है।  इन सभी आईसीटी लैब में अब विद्यार्थियों को इंटरनेट सेवा भी प्रदान की जाएगी। इससे इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं आसानी से देश दुनिया से जुड़ सकेंगे। विद्यार्थियों को अपने कोर्स की पढ़ाई के अलावा भी बहुत कुछ देखने तथा समझने की सुविधा मिलेगी।

सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजन कुमार गिरि ने उक्त आशय की जानकारी दी और बताया कि जिले के लगभग 201 सरकारी विद्यालयों में आईसीटी लैब स्थापित किये गये हैं। इनमें से 133 आईसीटी लैब माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्थापित किए गए हैं, जबकि 68 आईसीटी लैब जिले के चयनित मध्य विद्यालयों में स्थापित किये गये हैं।

विभागीय निर्देशानुसार सभी आईसीटी लैब को इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। इसकी जिम्मेदारी बीएसएनएल कंपनी को दी गई थी। इसी कंपनी के द्वारा सभी आईसीटी लैब को इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने का करार किया गया था।

हालांकि जिले के कई क्षेत्रों में बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा को ठीक से कार्य नहीं करने के कारण इंटरनेट सेवा बाधित हो रही है। ऐसे में विभाग के द्वारा वैसे सभी स्कूलों को स्थानीय स्तर पर बेहतर इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों का मॉडम अथवा वाई-फाई उपयोग करने का निर्देश दिया गया है।

स्कूलों के द्वारा बेहतर इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों का मॉडेम अथवा वाई-फाई रिचार्ज कराने को कहा गया है। स्कूलों के द्वारा अधिकतम 300 रू प्रति माह का मॉडेम अथवा वाई-फाई का रिचार्ज का उपयोग किया जा सकता है। इससे जल्द ही सभी आईसीटी लैब में इंटरनेट सेवा उपलब्ध हो जाएगी। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को जल्द ही आधुनिक तकनीक से लैस लैब की सुविधा मिलने लगेगी।

BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई

अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा

देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र

भीषण गर्मी से बीपीएससी शिक्षिका और दो छात्र-छात्रा हुए बेहोश

छात्रों की 50% से कम उपस्थिति पर हेडमास्टर का कटेगा वेतन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version