बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। पटना निगरानी विभाग की टीम ने आज बुधवार को नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रशांत कुमार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी बिहारशरीफ नगर के सोहसराय थाना क्षेत्र के जगदंबा होटल के पास हुई। प्रशांत कुमार को निगरानी विभाग की टीम ने पैसे लेते हुए पकड़ा और तुरंत बाद उन्हें पटना ले जाया गया।
यह कार्रवाई सिलाव प्रखंड के गोरमा पैक्स अध्यक्ष अमन कुमार द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर की गई थी। 25 अक्टूबर को अमन कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि प्रशांत कुमार मतदाता सूची से 14 लोगों के नाम हटाने के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। अमन ने आरोप लगाया था कि जिन लोगों के नाम गलत तरीके से मतदाता सूची में डाले गए थे, उन्हें हटाने के एवज में यह घूस मांगी गई थी।
शिकायत की सत्यापन प्रक्रिया के बाद 11 नवंबर को औपचारिक रूप से मामला दर्ज किया गया और बुधवार को जब प्रशांत कुमार अमन से पैसे ले रहे थे, तभी निगरानी विभाग की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।
इस ऑपरेशन की अगुवाई कर रहे डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपी के पास से रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है, और सभी नोटों की मिलान कर ली गई है। प्रशांत को पूछताछ के लिए पटना ले जाया गया है, और आगे की जांच जारी है। फिलहाल प्रशांत कुमार जैसे सरकारी दीमक की गिरफ्तारी से सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश गया है।
- Women’s Asian Champions Trophy 2024 Tournament: भारत ने कोरिया को 3-2 से हराया
- निर्वाचन प्राधिकार ने नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक को लगाई फटकार
- सोहसराय NH-20 पर भीषण हादसा, वकील पिता-पुत्र की मौत, पत्नी-बेटी और ड्राइवर गंभीर
- भगवान महावीर महोत्सव का भव्य आगाज, पावापुरी अहिंसक क्षेत्र घोषित
- अब भाषा अहर्ता में फेल BPSC शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने तैयारी