शराब तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, मुखिया समेत 4 गिरफ्तार

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नालंदा जिले में शराब तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक ऑम्नी वैन (नंबर JH-10CN-6169) से 53 कार्टन (1272 बोतल) शराब बरामद की। इसके साथ ही कुल 113 कार्टन और 15 बोतल, यानी कुल 2727 बोतल (1363.5 लीटर) शराब जब्त की गई।
इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें नकटपुरा पंचायत के मुखिया राजा कुआं गांव निवासी ब्रह्मदेव मिस्त्री के पुत्र रामप्रवेश मिस्त्री, राजा कुआं गांव निवासी मनोज यादव के पुत्र रूपेश यादव, महेंद्र यादव के पुत्र कस्तूरी यादव और उपरावां निवासी मुसाफिर यादव के पुत्र तुलसी यादव शामिल हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर बिहार थाना की एक विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑम्नी वैन को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान वैन से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। पुलिस के अनुसार यह शराब आगामी चुनाव और पर्व-त्योहारों को ध्यान में रखते हुए नालंदा जिले में बड़े पैमाने पर सप्लाई की जानी थी।
गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये आरोपी शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क की अन्य कड़ियों को खंगाल रही है ताकि पूरे रैकेट का खुलासा किया जा सके।
बिहार थाना पुलिस की छापेमारी टीम अब इस मामले में गहन जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जब्त की गई शराब की सप्लाई चेन और इसके पीछे काम कर रहे मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।









