अन्य
    Sunday, September 8, 2024
    अन्य

      विवाह समारोह में शरारती तत्वों ने दुल्हन के चाचा को लाठी-डंडे से पीटा

      बेन (रामावतार)। रविवार के दिन एक शादी समारोह में शरारती तत्व के लोगों ने हमलावर होकर दुल्हन के चाचा को लाठी डंडे से प्रहार कर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है। इस मामले में दुल्हन के चाचा ने तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

      प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़ित बेन गांव निवासी चंद्रभूषण ने थाने में दिए तहरीर में लिखा है कि मेरी भतीजी की शादी के लिए रविवार की शाम बारात आई थी। इस दौरान कई रस्में को लेकर बज रहे डीजे की धून पर महिलाएं व पुरुष थिरक रहे थे। गांव के कुछ शरारती तत्व के लोगों ने विवाद उत्पन्न कर दिया और यह विवाद मारपीट में बदल गया।

      इस क्रम में शरारती तत्व के लोगों ने महिलाओं के साथ गलत हरकतें की जाने लगी। जिसका विरोध करने पर शरारती तत्वों ने लाठी डंडे से मेरे सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे मेरा सिर फट गया तथा गले से सोने की चेन, पैकेट से 5 हजार रुपए निकाल लिए।

      घटित घटना होने पर इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। तथा इलाज उपरांत पीड़ित की ओर से मो. साद पिता मो. मुस्तफा, मो. आमिर पिता फिरोज, सूरज कुमार पिता सुरेन्द्र पासवान एवं छ: सात अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

      इस संबंध में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि हुई मारपीट में पीड़ित की ओर से दिए आवेदन के अनुसार विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!