अन्य
    Sunday, December 8, 2024
    अन्य

      अनियंत्रित मारुति ने बाईक को मारी ठोकर, सवार युवक के हाथ पैर टूटे

      बेन (नालंदा दर्पण)। सड़कों पर इन दिनों रफ्तार की कहर देखने को मिल रही है। बिहारशरीफ-परवलपुर पथ पर दहपर समीप एक तेज रफ्तार मारुति ने अनियंत्रित होकर एक बाईक सवार को टक्कर मार दिया। हादसे में बाईक सवार मंटू कुमार नामक युवक की हाथ पैर टूट गया और गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जिसका ईलाज बिहारशरीफ के निजी क्लिनिक में चल रहा है।

      Havoc of speed Uncontrolled Maruti hit the bike the young mans hands and legs were brokenघटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार बेन थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी दयालचंद पाण्डेय का पुत्र मंटू कुमार बिहारशरीफ से बाजार कर अपनी बाईक से दुकान का सामान लेकर लौट रहा था।

      इसी बीच दहपर के समीप तेज रफ्तार एक अनियंत्रित मारुति ने बाईक सवार को जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे बाईक सवार की दायाँ पैर और हाथ टूट गया तथा शरीर के अन्य हिस्से जख्मी हो गए।

      सड़क किनारे जख्मी अवस्था में गिरा देख ग्रामीण ने युवक से जानकारी लेकर इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी। घटना के बाद मारुति चालक अपनी वाहन को छोड़ भागने में सफल रहा।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!