बेन (नालंदा दर्पण)। सड़कों पर इन दिनों रफ्तार की कहर देखने को मिल रही है। बिहारशरीफ-परवलपुर पथ पर दहपर समीप एक तेज रफ्तार मारुति ने अनियंत्रित होकर एक बाईक सवार को टक्कर मार दिया। हादसे में बाईक सवार मंटू कुमार नामक युवक की हाथ पैर टूट गया और गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जिसका ईलाज बिहारशरीफ के निजी क्लिनिक में चल रहा है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार बेन थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी दयालचंद पाण्डेय का पुत्र मंटू कुमार बिहारशरीफ से बाजार कर अपनी बाईक से दुकान का सामान लेकर लौट रहा था।
इसी बीच दहपर के समीप तेज रफ्तार एक अनियंत्रित मारुति ने बाईक सवार को जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे बाईक सवार की दायाँ पैर और हाथ टूट गया तथा शरीर के अन्य हिस्से जख्मी हो गए।
सड़क किनारे जख्मी अवस्था में गिरा देख ग्रामीण ने युवक से जानकारी लेकर इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी। घटना के बाद मारुति चालक अपनी वाहन को छोड़ भागने में सफल रहा।